उमनपा की विशेष महासभा बुलाने हेतु भाजपा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
- मामला स्थाई समिति के नए सदस्यों का
उल्हासनगर में मिले कोरोना के २७ मरीज, आंकड़ा ९४२६
- स्वस्थ हुए ८५०२ मरीज, एक्टिव मरीज ६१५, रिकवरी रेट ९०.२० प्रतिशत
उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के २७ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ५०, शनिवार को ६२, शुक्रवार को ६५ और गुरुवार को ५० मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.२० प्रतिशत है. सोमवार को २७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९४२६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८५०२ तक पहुंच गई है. अभी ६१५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौते के बाद अबतक ३०९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो २७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले ११ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ८ मरीज.
ठाणे में सोमवार को मिले कोरोना के २८४ मरीज, मृतकों की संख्या १०१८
ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में सोमवार को कोरोना के २८४ नए मामले सामने आये हैं और ५ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को ३७३, शनिवार को ४०२ और शुक्रवार को ३८६ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के २८४ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३७ हजार ७५२ और मृतकों की संख्या १०२९ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक ३ हजार ७१२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४१९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३३ हजार ८९१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८७.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ४८ हजार ४३५ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २८० मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४३,८६४, मृतकों की संख्या ८५७
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के २८० नए मामले सामने आये हैं और ७ मरीजों की मौत हुई है. हालांकि राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार से हर रोज एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में २८० नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को ३९२, शनिवार को २७७, शुक्रवार को ३०९ और गुरुवार को ३७३ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के २८० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४३ हजार ८६४ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८५७ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ४४४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३९ हजार ७६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ६४, कल्याण पश्चिम में ६५, डोंबिवली पूर्व में ८८, डोंबिवली पश्चिम में ४८, मांडा टिटवाला में ९ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३९ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.२१ प्रतिशत
- आंकड़ा ६५३०, स्वस्थ हुए ५८९१, एक्टिव मरीज ४०३
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । सोमवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ३९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि २ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के ३९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ४०, शनिवार को ६८, शुक्रवार को ६८ और गुरुवार को ५६ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २३६ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.२१ प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना के ३९ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६५३० हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५८९१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४०३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २४ हजार १५० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ८४ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में कोरोना के मिले ५७ मरीज, रिकवरी रेट ९३.१९ प्रतिशत
- आंकड़ा ६४५१, स्वस्थ हुए ६०१२ मरीज, एक्टिव मरीज ३६२
बदलापुर (आर एस वर्मा) । सोमवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५७ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि रविवार को ५८, शनिवार को ६६, शुक्रवार को ५७ और गुरुवार को ७९ मरीज मिले थे. सोमवार को ५७ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६४५१ हो गई है जिसमें अभी ३६२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६४५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९३.१९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १३० लोग नपा के कवारंटीन में और ४७६७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९६५५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें