२४ घंटे में महाराष्ट्र पुलिस के १४४ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ५० मरीज, आंकड़ा ९३९९
- स्वस्थ हुए ८४५५ मरीज, एक्टिव मरीज ६३६, रिकवरी रेट ८९.९६ प्रतिशत
ठाणे में रविवार को मिले कोरोना के ३७३ मरीज, मृतकों की संख्या १०१८
ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को कोरोना के ३७३ नए मामले सामने आये हैं और ६ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को ४०२, शुक्रवार को ३८६, गुरुवार को ४१६, बुधवार को ४५८, मंगलवार को ४५८ और सोमवार को ३३० नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के ३७३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३७ हजार ४६८ और मृतकों की संख्या १०२४ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक ३ हजार ८५२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३०८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३३ हजार ४७२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८७.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ४३ हजार २४२ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३९२ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४३,५८४, मृतकों की संख्या ८५०
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई लेकिन रविवार को फिर आकंड़ा बढ़ गया. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३९२ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को २७७, शुक्रवार को ३०९, गुरुवार को ३७३, बुधवार को ४८२, मंगलवार को १७८ और सोमवार को ३०७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के ३९२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४३ हजार ५८४ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८५० हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ५७६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३९ हजार ३५८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५२, कल्याण पश्चिम में १२२, डोंबिवली पूर्व में ११८, डोंबिवली पश्चिम में ७७, मांडा टिटवाला में १७ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४० पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.०७ प्रतिशत
- आंकड़ा ६४९१, स्वस्थ हुए ५८४७, एक्टिव मरीज ४१०
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । रविवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ४० नए मामले सामने आये हैं. जबकि ३ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के ४० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ६८, शुक्रवार को ६८, गुरुवार को ५६, बुधवार को ५७, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३५ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २३४ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.०७ प्रतिशत है. रविवार को कोरोना के ४० मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६४९१ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५८४७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४१० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २३ हजार ८३९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७९ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में कोरोना के मिले ५८ मरीज, रिकवरी रेट ९३.०८ प्रतिशत
- आंकड़ा ६३९४, स्वस्थ हुए ५९५२ मरीज, एक्टिव मरीज ३६५
बदलापुर (आर एस वर्मा) । रविवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५८ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ६६, शुक्रवार को ५७, गुरुवार को ७९, बुधवार को ७१, मंगलवार को ५८ और सोमवार को ६४ मरीज मिले थे. रविवार को ४० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६३९४ हो गई है जिसमें अभी ३६५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५९५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९३.०८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४०१५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९५४९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें