BREAKING NEWS
featured

दुकान में घुसकर व्यापारी पर हमला और तोड़ फोड़ , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

दुकान में घुसकर व्यापारी पर हमला और तोड़ फोड़

उल्हासनगर। उल्हासनगर के भारत सिनेमा के पास एक दुकान में घुसकर व्यापारी के ऊपर हमला किया गया साथ ही दुकान में तोड़फोड़ की गई है। इस बारे में दुकान मालिक ने पुलिस स्टेशन में शिकायत की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर कैंप नम्बर तीन स्थित भारत सिनेमा के पास मारुती कॉम्प्लेक्स में एक दुकान में घुसकर दुकान मालिक मोहम्मद सिद्धीकी (26) को दिनेश शहाणे (22) मानेरे गांव का निवासी, प्रणीत कांबले (24) चिंचपाडा गांव साई धाम अपार्टमेंट का निवासी इन लोगों ने गाली गलोच की साथ ही दुकान में तोड़फोड़ भी की। जिसमे रिपेयरिंग के लिए रखी गई एल ई डी टी व्ही की स्क्रीन को तोड़ा गया है। जिससे 43 हजार रुपए का नुक़सान हुआ है। इस बारे में दुकान मालिक मोहम्मद सिद्धीकी ने सेंट्रल पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 143, 144, 147, 148, 149, 324, 452, 504, 506, 427 के अनुसार मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में आगे की जांच सहाय्यक पुलिस निरीक्षक रालेभात कर रहे है।

पती ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या

अंबरनाथ । अंबरनाथ के पनवेलकर ग्रीन सिटी में एक पती ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने हत्यारे पती को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबरनाथ के पनवेलकर ग्रीन सिटी में कैलाश बंडू अतकिरे ने अपनी पत्नी पूजा कैलाश अतकिरे (44) का गला दबाकर हत्या करने की घटना से स्थानीय क्षेत्र में खलबली मच गई है। अंबरनाथ के पुलिस ने रतन भीका चौधरी की शिकायत पर आरोपी कैलाश बंडू अतकिरे 45 को गिरफ्तार किया है। इस बारे में पुलिस ने पती का हत्यारा कैलाश बंडू अतकिरे के ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के अनुसार मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बग्गा कर रहे है।

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ६२ मरीज, आंकड़ा ९३४९     

- स्वस्थ हुए ८३९३ मरीज, एक्टिव मरीज ६५०, रिकवरी रेट ८९.७७ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ६२ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ६५, गुरुवार को ५०, बुधवार को ३८,  मंगलवार को ५० और सोमवार को ४२ मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.७७ प्रतिशत है. शनिवार को ६२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९३४९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८३९३ तक पहुंच गई है. अभी ६५०  एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौते के बाद अबतक ३०६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ६२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ७ मरीज, कैंप तीन से मिले १२ मरीज, कैंप चार से मिले २९ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ६ मरीज.

ठाणे में शनिवार को मिले कोरोना के ४०२ मरीज, मृतकों की संख्या १०१८ 

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के ४०२ नए मामले सामने आये हैं और ८ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को ३८६, गुरुवार को ४१६, बुधवार को ४५८, मंगलवार को ४५८ और सोमवार को ३३० नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ४०२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३७ हजार ०९५ और मृतकों की संख्या १०१८ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक ३ हजार ७९३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४४९ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३३ हजार १६४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८७.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ३७ हजार ४५७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २७७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४३,१९२, मृतकों की संख्या ८४४        

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है. लेकिन अभी ये कहना जल्दबाजी होगा कि यहां कोरोना का प्रकोप कम होने लगा है. क्योंकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. इसके साथ ही ५ से ७ लोगों की हर रोज मौत हो रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में २७७ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को ३०९, गुरुवार को ३७३, बुधवार को ४८२, मंगलवार को १७८ और सोमवार को ३०७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के २७७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४३ हजार १९२ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८४४ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ६७१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३८ हजार ८७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ४४, कल्याण पश्चिम में १०७, डोंबिवली पूर्व में ८१, डोंबिवली पश्चिम में ३८, मांडा टिटवाला में १ और मोहना में ६ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६८ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ८९.९२ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६४५१, स्वस्थ हुए ५८०१, एक्टिव मरीज ४१९                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । शनिवार को फिर अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ६८ नए मामले सामने आये हैं. नगर परिषद द्वारा तमाम उपाय योजना के बावजूद यहां कोरोना का कहर जारी है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के ६८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ६८, गुरुवार को ५६, बुधवार को ५७, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३५ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २३१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ८९.९२ प्रतिशत है. शनिवार को कोरोना के ६८ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६४५१ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५८०१ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४१९ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक २३१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २३ हजार ६३२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ८७  रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना के मिले ६६ मरीज, रिकवरी रेट ९२.८३ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६३३६, स्वस्थ हुए ५८८२ मरीज, एक्टिव मरीज ३७७       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । शनिवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६६ नए मामले सामने आये हैं. अबतक नपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में नहीं कर पा रही है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६६  लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ५७, गुरुवार को ७९, बुधवार को ७१, मंगलवार को ५८ और सोमवार को ६४ मरीज मिले थे. शनिवार को ६६ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६३३६ हो गई है जिसमें अभी ३७७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५८८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.८३ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ४२५४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९४२३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Recommended Deals







प्रेस नोट




















« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID