BREAKING NEWS
featured

गर्लफ्रेंड की मांगों को पूरा करने के लिए बना चोर, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

गर्लफ्रेंड की मांगों को पूरा करने के लिए बना चोर

एक दो नही पूरी पांच लड़कियों से था चक्कर

कल्याण (नि.सं.)। लोगों को अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए गैर कानूनी काम करते हुए तो आपने अक्सर सुना-देखा होगा, परन्तु ऐसे चोरों के बारे में आपने शायद ही सुना हो कि वे अपनी गर्ल फ्रेंड का शौंक पूरा करने के लिए चोर बन गये। बहरहाल ऐसा ही एक चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो अपनी एक-दो नहीं, बल्कि पूरी पांच गर्लफ्रेंड का शौंक पूरा करने के लिए एक के बाद एक चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। कल्याण की महात्मा फुले पुलिस द्वारा गिरफ्तार मोबाइल चोर अपनी गर्लफ्रेंड के सामने अलग अलग मोबाइल दिखाकर रौब झाड़ा करता था और उनकी मांगों को पुरा करने के लिये चोरी करता था।

बताते चलें कि कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में मोबाइल चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी। इसी क्रम में कल्याण पश्चिम के वालधुनि इलाके में एक्टिवा सवार दो चोरों द्वारा एक युवक का मोबाइल फोन छीनकर भागने की घटना का वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया था, जिसकी मदद से कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने जांच शुरू की. आखिरकार भिवंडी के नांदेड़कर निवासी मोबाइल चोर निखिल ठाकरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से 10 मोबाइल जब्त किये हैं। पुलिसिया पूछताछ में निखिल ने बताया की वह अपनी प्रेमिकाओं की इच्छा पूरी करने के लिए चोरी किया करता था, उसके पास एक दो नहीं बल्कि पांच गर्लफ्रेंड थी। फिलहाल महात्मा फुले पुलिस मोबाइल चोरी में निखिल का साथ देने वाले उसके एक अन्य साथी की तलाश में जुटी हुई है

 उल्हासनगर में मिले कोरोना २४ मरीज, रिकवरी रेट ९२.२०   

- आंकड़ा १०१९०, स्वस्थ हुए ९३९५ मरीज, एक्टिव मरीज ४६८ 

उल्हासनगर। उल्हासनगर में गुरूवार को कोरोना के २८ मरीज मिले हैं.  मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २८ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को २८, मंगलवार को ३० और सोमवार को १२ मरीज मिले थे. गुरूवार को २८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार १६६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९३९५ तक पहुंच गई है. अभी ४५९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.२० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरूवार को जो २४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ७ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ३ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के ३३६ मरीज, मृतकों की संख्या ११४५     

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के ३३६ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को २१९, मंगलवार को १८९ और सोमवार को १३० नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ३३६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४६ हजार २९५ और मृतकों की संख्या ११४५ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक २ हजार १९८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २४५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४२ हजार ९४२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९२.८ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ८० हजार ७०६ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५९ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४९,५६१ मृतकों की संख्या १००१         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के १५९ नए मरीज मिले हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५९नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को १९७, मंगलवार को १३० और सोमवार को १०५ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १९७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४९ हजार ५६१ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १  मरीज की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या १००१ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ७५७ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २३० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४७ हजार ०१९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३५, कल्याण पश्चिम में ३६, डोंबिवली पूर्व में ४८, डोंबिवली पश्चिम में २३, मांडा-टिटवाला में १०, पिसवली ३ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३० मामले, आंकड़ा ७२६४                

- स्वस्थ हुए ६८२२, एक्टिव मरीज १७८, रिकवरी रेट ९३.९१ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.९१ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ३० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ३३, मंगलवार को १६ और सोमवार को १३ मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ३० मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७२६४ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६८२२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १७८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मोत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से अबतक २६४ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ९६८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७७ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २५ मरीज, रिकवरी रेट ९४.९७ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७३२०, स्वस्थ हुए ६९५२ मरीज, एक्टिव मरीज २७१                      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के २५ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ४८, मंगलवार को ३१ और सोमवार को २३ मरीज मिले थे. गुरुवार को २५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७३२० हो गई है जिसमें अभी २७१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६९५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.९७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९७ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और १६४१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार ३५३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID