पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला, चार आरोपी गिरफ्तार
अंबरनाथ। अंबरनाथ में एक ४६ वर्षीय पुलिसकर्मी ने कार चोरी की योजना नाकाम कर दी तो चार लोगों ने तलवार से उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का नाम बालू गणपत चव्हाण है और वह उल्हासनगर के मध्यवर्ती पुलिस थाने में कार्यरत हैं. घटना शुक्रवार देर रात अंबरनाथ के नारायण टॉकीज परिसर की है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि बीती रात आरोपियों ने उल्हासनगर के फाल्वर लाइन चौक परिसर में जबरन एक कार चालक का अपहरण कर आय-२० कार (एमएच-४८-ऐसी-९१९४) ले लिया और उसे लेकर कल्याण-बदलापुर (केबी रोड) रोड से बदलापुर की दिशा में भागने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान अपनी ड्यूटी समाप्त कर बालू चव्हाण बदलापुर अपने घर जा रहे थे. अंबरनाथ पुलिस थाना के सामने ट्रेफिक जाम था उस वक्त उन्होंने आय-२० कार में बैठे चार लोगों पर संदेह हुआ और उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया. जिसके बाद आरोपियों ने उनपर तलवार से हमला कर घायल कर दिया और ऑटो रिक्शा से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने महज आधे घंटे के भीतर उन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अंबरनाथ पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 307 तथा 392 समेत अन्य धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उनके नाम दिलखुश उर्फ़ अंकित महेंद्र प्रसाद सिंह, उसका भाई अंकुश महेंद्र प्रताप सिंह तथा उनके दो साथी. पुलिस ने बताया कि इस घटना से पहले उन चारों आरोपियों ने उल्हासनगर के विट्ठलवारी पुलिस थाना क्षेत्र में भाजपा के एक पदाधिकारी गंगाधर भोसले की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था और इसके बाद उल्हासनगर के कैंप ५ परिसर में शिवसेना के पदाधिकारी कैलास तेजी के जनसंपर्क कार्यालय पर तोड़फोड़ की थी.
Recommended Deals
उल्हासनगर में मिले कोरोना के २७ मरीज, रिकवरी रेट ९१.३९
- आंकड़ा १००६६, स्वस्थ हुए ९१९१ मरीज, एक्टिव मरीज ५४३
उल्हासनगर। उल्हासनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के २७ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ३६, गुरुवार को ४२, बुधवार को ३१, मंगलवार को ४२ और सोमवार को ३३ मरीज मिले थे. शनिवार को २७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ०६६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९१९१ तक पहुंच गई है. अभी ५५५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.३९ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो २७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले ७ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ४ मरीज.
ठाणे में मिले कोरोना के २१३ मरीज, मृतकों की संख्या ११२७
ठाणे। शनिवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २१३ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को २४४, गुरुवार को २१९, बुधवार को २४९, मंगलवार को २१३ और सोमवार को २४३ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के २१३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार २४१ और मृतकों की संख्या ११२७ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक २ हजार ७०० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३२१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४१ हजार ४१४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९१.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ५४ हजार ७५८ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २०७ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४८,७६५ मृतकों की संख्या ९९३
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के २०७ नए मामले सामने आये हैं और ५ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में २०७ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १७८, गुरुवार को १३५, बुधवार को २२१, मंगलवार को १६७ और सोमवार को २१९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के २०७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४८ हजार ७६५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९९३ हो गया है. वर्तमान में २ हजार २४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १५४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४५ हजार ७७४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३१, कल्याण पश्चिम में ६५, डोंबिवली पूर्व में ४९, डोंबिवली पश्चिम में ३९ , मांडा टिटवाला में १२ और मोहना में ११ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २७ पॉजिटव केस, आंकड़ा ७१६२
- स्वस्थ हुए ६७०६, एक्टिव मरीज १९६, रिकवरी रेट ९३.६३ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के २७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को १५, गुरुवार को ४७, बुधवार को २४, मंगलवार को ३० और सोमवार को २५ मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के २७ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७१६२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६७०६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १९६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक २६० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९३.६३ प्रतिशत है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ४१४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४३ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ३५ मरीज, रिकवरी रेट ९५.०९ प्रतिशत
- आंकड़ा ७१६३, स्वस्थ हुए ६८१२ मरीज, एक्टिव मरीज २५५
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३५ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ४५, गुरुवार को ३३, बुधवार को ३३, मंगलवार को २९ और सोमवार को ३२ मरीज मिले थे. शनिवार को ३५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७१६३ हो गई है जिसमें अभी २५५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६८१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.०९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९६ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और २०५४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार ०१३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
Advertorial
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें