BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में चली गोलियां, एक व्यक्ति घायल, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर






उल्हासनगर में चली गोलियां, एक व्यक्ति घायल

बेखौफ अपराधी बने पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती

उल्हासनगर (नि.सं.)। कोरोना महामारी से बचाव के लिए देशभर में लोकडाउन लगाया गया था, लोकडाउन में आर्थिक गतिविधियां बंद थी, देश ठहर सा गया था जिससे देश को भारी आर्थिक नुकसान हुआ साथ ही लोगों का धन्धा-कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, परन्तु इस दौरान अपराधिक वारदातों में भी बड़े पैमाने पर कमी दर्ज की गयी जो एक सुखद संयोग ही था. परन्तु जैसे-जैसे लोकडाउन का पहरा हटता चला गया, अपराधिक तत्व फिर से सक्रि
य होने शुरू हो गये. उल्हासनगर में भी अपराधिक तत्व फिर से सक्रि
य हो गये हैं. अब तक चोरी, लूट, ठगी जैसी वारदातें हो रही थी, परन्तु अब फिर से हथियारों के शोर सुनाई देने लगे हैं और इस बात की पुष्टी करती है बुधवार देर रात की घटना जब कैंप-4 पवई चौक परिसर में एक व्यक्ति पर गोलियों से हमला कर दहशत फैलायी गयी. हालांकि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है, परन्तु अपराधिक तत्वों का दिनों दिन बढ़ता हौसला पुलिस के लिए तो चुनौती है ही, साथ ही इससे शहरवासी भी दहशत में है।
बताते चलें कि उल्हासनगर कैंप-4 स्थित श्रीराम चौक में बुधवार देर रात गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल होने की घटना से शहर में खलबली मची हुई है। इस बारे में पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब एक बजे संदीप गायकवाड़ नामक व्यक्ति अपने दोस्त जहांगीर मोरे के साथ कैंप-4 स्थित श्रीराम चौक के पास से पैदल जा रहा था कि अचानक दो अज्ञात व्यक्ति सिल्वर रंग की कार (एमएच 02 सीडब्ल्यू 7300) से उतरे और संदीप गायकवाड़ को टार्गेट कर गोलीबारी की. साथ ही लोहे की रॉड से हमला कर उसे जान से मारने की कोशिश की. दोनों हमलावर वहा से भाग गए। विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने इस मामले में आईपीसी 307, 34 के साथ-साथ आम्र्स एक्ट धारा 3, 25, महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1) 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच सहाय्यक पुलिस निरीक्षक एस जे माने कर रहे है।

Recommended Deals



उल्हासनगर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा १० हजार के पार 

- गुरुवार को मिले कोरोना के ४२ मरीज, रिकवरी रेट ९१.१७ प्रतिशत      

- स्वस्थ हुए ९१२० मरीज, एक्टिव मरीज ५५३            

उल्हासनगर । उल्हासनगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण का आंकड़ा १० हजार को पार कर गया. हालांकि इनमें ९१२० लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं और यहां बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९१.१७ प्रतिशत है.  मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४२ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को ३१, मंगलवार को ४२, सोमवार को ३३, रविवार को २९ और शनिवार को ३२ मरीज मिले थे. गुरुवार को ४२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार ००३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९१२० तक पहुंच गई है. अभी ५५३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.१७ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ३३० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ४२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले २  मरीज, कैंप तीन से मिले १८ मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ४ मरीज.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १३५ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४८,४२० मृतकों की संख्या ९८३   

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के मामले कम आये हैं. जिससे आम लोगों को जरूर थोड़ा सुकून मिला है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३५ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को २२१, मंगलवार को १६७, सोमवार को २१९, रविवार को २९३, शनिवार को २३८ और शुक्रवार को २०८ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के १३५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४८ हजार ४२० तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९८३ हो गया है. वर्तमान में २ हजार २५९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४५ हजार ३८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १९, कल्याण पश्चिम में ४७, डोंबिवली पूर्व में ३८, डोंबिवली पश्चिम में २७, मांडा टिटवाला में १, पिसवाली १ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४७ पॉजिटव केस, आंकड़ा ७१२०           

- स्वस्थ हुए ६६५४, एक्टिव मरीज २०६, रिकवरी रेट ९३.४५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना के ४७ नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ४७  पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को २४, मंगलवार को ३०, सोमवार को २५, रविवार को २६, शनिवार को ३२ और शुक्रवार को ४३ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २६० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९३.४५ प्रतिशत है. गुरुवार को कोरोना के ४७ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७१२० हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६६५४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २०६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार १७७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५९ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३३ मरीज, रिकवरी रेट ९५.३२ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७०८३, स्वस्थ हुए ६७५२ मरीज, एक्टिव मरीज २३५   

      बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ३३ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ३३, मंगलवार को २९, सोमवार को ३२, रविवार को ४६ और शनिवार को ४४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ३३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७०८३ हो गई है जिसमें अभी २३५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६७५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.३२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९६ पर पहुंची है. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और २०२९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ९४० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial












« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID