उल्हासनगर में मिले कोरोना के २९ मरीज, आंकड़ा ९८५५
- स्वस्थ हुए ८९९८ मरीज, एक्टिव मरीज ५३३, रिकवरी रेट ९१.३० प्रतिशत
उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में रविवार को कोरोना संक्रमण के २९ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २९ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ३२, शुक्रवार को ३०, गुरुवार को २१, बुधवार को ४६, मंगलवार को २४ और सोमवार को ३३ मरीज मिले थे. रविवार को २९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९८५५ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८९९८ तक पहुंच गई है. अभी ५३३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.३० प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३२४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो २९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ९ मरीज.
ठाणे में शनिवार को मिले कोरोना के २६६ मरीज, मृतकों की संख्या ११०४
ठाणे (रवि टाक) । रविवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २६६ नए मामले सामने आये हैं और ५ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को ३२७, शुक्रवार को ३५२, गुरुवार को ३४९, बुधवार को ३२२, मंगलवार को २३८ और सोमवार को ३०७ नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के २६६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४२ हजार १३८ और मृतकों की संख्या ११०४ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक ३ हजार ३४५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३३६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३९ हजार १२२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८९.८ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख २१ हजार ४१५ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २९३ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४७,६७८ मृतकों की संख्या ९५६
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में रविवार को २३८ नए मामले सामने आये हैं तथा ९ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में २९३ नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को २३८, शुक्रवार को २०८, गुरुवार को २५१, बुधवार को २७६, मंगलवार को १९६ और सोमवार को २२९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के २९३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४७ हजार ६७८ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ९ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९५६ हो गया है. वर्तमान में २ हजार ७५० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४४ हजार १८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३६, कल्याण पश्चिम में ८८, डोंबिवली पूर्व में १००, डोंबिवली पश्चिम में ३९, मांडा टिटवाला में २५ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २६ पॉजिटव केस, आंकड़ा ६९९४
- स्वस्थ हुए ६४७८, एक्टिव मरीज २५८, रिकवरी रेट ९२.६२ प्रतिशत
अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है. आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते चार दिनों से आंकड़ों में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार को कोरोना के २६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ३२, शुक्रवार को ४३, गुरुवार को १६, बुधवार को ४७, मंगलवार को ३१ और सोमवार को ३८ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २५८ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९२.६२ प्रतिशत है. रविवार को कोरोना के २६ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६९९४ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६४७८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २५८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २७ हजार ६१२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ५१ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ४६ मरीज, रिकवरी रेट ९५.३४ प्रतिशत
- आंकड़ा ६९५६, स्वस्थ हुए ६६३२ मरीज, एक्टिव मरीज २३१
बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के ४६ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ४४, शुक्रवार को ३०, गुरुवार को ३०, बुधवार को ३५, मंगलवार को ३० और सोमवार को ३६ मरीज मिले थे. रविवार को ४६ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६९५६ हो गई है जिसमें अभी २३१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६६३२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.३४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९३ पर पहुंची है. इस बीच शहर में ११० लोग नपा के कवारंटीन में और २०७९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ६७७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें