प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने दी जान, पति गिरफ्तार
उल्हासनगर. एक विवाहिता ने अपने पति की प्रताड़ना से परेशान होकर १४ अक्टूबर की रात अपने पति के घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. अंबरनाथ की शिवाजीनगर पुलिस ने उल्हासनगर निवासी मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी पति जीतू प्रकाश मखीजा (३६) को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप ३, सेक्शन २४, दशहरा मैदान के पास मनीष नगर कॉम्प्लेक्स में रहने वाली रिंकू मूलचंद पुरुस्वानी (५०) ने अपने दामाद जीतू प्रकाश मखीजा के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के मुताबिक उनकी बेटी विधिका अपने पति जीतू मखीजा के साथ अंबानाथ पूर्व, बी केबिन रोड परिसर स्थित निसर्ग ग्रीन में रहती थी. जीतू लगातार २० लाख रुपया लाने के लिए उनकी बेटी विधिका पर दवाब बना रहा था और उसे मानसिक तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. इससे परेशान होकर उनकी बेटी ने १४ अक्टूबर की देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिवाजीनगर पुलिस मृतक की मां की शिकायत पर आरोपी पति जीतू मखीजा को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक पाटील कर रहे हैं.
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३२ मरीज, आंकड़ा ९८२६
- स्वस्थ हुए ८९७१ मरीज, एक्टिव मरीज ५३२, रिकवरी रेट ९१.३० प्रतिशत
उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३२ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३२ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ३०, गुरुवार को २१, बुधवार को ४६, मंगलवार को २४ और सोमवार को ३३ मरीज मिले थे. शनिवार को ३२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९८२६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८९७१ तक पहुंच गई है. अभी ५३२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.३० प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३२३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज, कैंप चार से मिले ७ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ७ मरीज.
ठाणे में शनिवार को मिले कोरोना के ३२७ मरीज, मृतकों की संख्या १०९९
ठाणे (रवि टाक) । शनिवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३२७ नए मामले सामने आये हैं और ७ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को ३५२, गुरुवार को ३४९, बुधवार को ३२२, मंगलवार को २३८ और सोमवार को ३०७ नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के ३२७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४१ हजार ८७२ और मृतकों की संख्या १०९९ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक ३ हजार ४२० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४०५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३८ हजार ७८६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८९.६ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख १५ हजार ८०६ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २३८ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४७,३८५ मृतकों की संख्या ९४७
कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में शनिवार को २३८ नए मामले सामने आये हैं तथा ८ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में २३८ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को २०८, गुरुवार को २५१, बुधवार को २७६, मंगलवार को १९६ और सोमवार को २२९ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के २३८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४७ हजार ३८५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ८ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९४७ हो गया है. वर्तमान में २ हजार ८६२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३७० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४३ हजार ७८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५२, कल्याण पश्चिम में ५८, डोंबिवली पूर्व में ८७, डोंबिवली पश्चिम में ३०, मांडा टिटवाला में १० और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३२ पॉजिटव केस, आंकड़ा ६९६८
- स्वस्थ हुए ६४५४, एक्टिव मरीज २५६, रिकवरी रेट ९२.६२ प्रतिशत
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । शनिवार को अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना के ३२ नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के ३२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ४३, गुरुवार को १६, बुधवार को ४७, मंगलवार को ३१ और सोमवार को ३८ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५८ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९२.६२ प्रतिशत है. शनिवार को कोरोना के ३२ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६९६८ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६४५४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २५६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २७ हजार ४४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६६ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ४४ मरीज, रिकवरी रेट ९५.३९ प्रतिशत
- आंकड़ा ६९१०, स्वस्थ हुए ६५९२ मरीज, एक्टिव मरीज २२५
बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ४४ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ३०, गुरुवार को ३०, बुधवार को ३५, मंगलवार को ३० और सोमवार को ३६ मरीज मिले थे. शनिवार को ४४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६९१० हो गई है जिसमें अभी २२५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६५९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.३९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९३ पर पहुंची है. इस बीच शहर में १२० लोग नपा के कवारंटीन में और २५२२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ५९८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें