BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में अब दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर


 

उल्हासनगर में अब दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति  

उल्हासनगर। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मिशन बिगेन अगेन के तहत  15 अक्टूबर से दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है जिसके बाद गुरुवार को उल्हासनगर मनपा के आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने भी आदेश जारी कर यहां दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी है. अपने आदेश में आयुक्त ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के तहत धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान में नियमित कक्षाएं फिलहाल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगी. शादियों और व्यक्तिगत कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी जबकि अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. जबकि दुकानें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि कन्टेनमेंट जोन में यह पाबंदी जारी रहेगी। 

- दुकानें बंद करने की समय सीमा बढ़ाने की हो रही थी मांग 

गौरतलब हो कि उल्हास ट्रेड असोसिएशन यानि यूटीए के अध्यक्ष सुमित चक्रवती, कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी, यूटीए के पांच नंबर के अध्यक्ष दिनेश लहरानी,  भाजपा के युवा नेता राजा गेमनानी, समाजसेवी सुनील आसवानी शाम ७ बजे के बजाय रात साढ़े नौ या दस बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति देने की लगातार मांग कर रहे थे.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २१ मरीज, आंकड़ा ९७६४   

- स्वस्थ हुए ८८९३ मरीज, एक्टिव मरीज ५५०, रिकवरी रेट ९१.०८ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के २१ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २१ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को ४६, मंगलवार को २४, सोमवार को ३३ और रविवार को ४१ मरीज मिले थे. गुरुवार को २१ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९७६४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८८९३ तक पहुंच गई है. अभी ५५० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.०८ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३२१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो २१ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ८ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ७ मरीज.

ठाणे में गुरुवार को मिले कोरोना के ३४९ मरीज, मृतकों की संख्या १०८६       

ठाणे (रवि टाक) । गुरुवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३४९ नए मामले सामने आये हैं और ५ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को  ३२२, मंगलवार को २३८, सोमवार को ३०७, रविवार को ३६९, शनिवार को ३९८ और शुक्रवार को ४०० नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ३४९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४१ हजार १९६ और मृतकों की संख्या १०८६ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक ३ हजार ४५२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३०२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३८ हजार ०८८ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८९.४ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ४ हजार ६५८ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २५१ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४५,६८८ मृतकों की संख्या ९२२     

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में  गुरुवार को २५१ नए मामले सामने आये हैं तथा ८ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में २५१ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को २७६, मंगलवार को १९६, सोमवार को २२९ और रविवार को ३११ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के २५१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४६ हजार ९३९ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ८ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९३० हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ११९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १२५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४३ हजार १०० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ४४, कल्याण पश्चिम में ७९, डोंबिवली पूर्व में ७२, डोंबिवली पश्चिम में ४६, मांडा टिटवाला में ३ और मोहना में ७ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में कम हो रहा कोरोना का कहर, मिले १६ पॉजिटव केस  

- आंकड़ा ६८९३, स्वस्थ हुए ६३२३, एक्टिव मरीज ३१७, रिकवरी रेट ९१.७३ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । लंबे अरसे बाद अंबरनाथ में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के काफी कम मामले आने से लोगों के साथ-साथ नगर नगरपरिषद प्रशासन ने भी राहत की साँस ली है. दरअसल गुरुवार को कोरोना के १६ नए मामले आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के १६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ४७, मंगलवार को ३१, सोमवार को ३८ और रविवार को ३४ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५३ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९१.७३ प्रतिशत है. गुरुवार को कोरोना के १६ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६८९३ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात  ६३२३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३१७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २७ हजार ०६२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७१ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३० मरीज, रिकवरी रेट ९४.९६ प्रतिशत   

- आंकड़ा ६८३६, स्वस्थ हुए ६४९२ मरीज, एक्टिव मरीज २५१           

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं. जबकि ६ मरीजों की मौत हुई है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ३५, मंगलवार को ३०, सोमवार को ३६ और रविवार को ३९ मरीज मिले थे. गुरुवार को ३० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६८३६ हो गई है जिसमें अभी २५१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६४९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.९६ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ६ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या ९३ पर पहुंची है. इस बीच शहर में १२० लोग नपा के कवारंटीन में और २३१२  लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ४५२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial






Recommend Deals



« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID