BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, गुरुवार से शुरू होगी मेट्रो, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

महाराष्ट्र में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्थल, गुरुवार से शुरू होगी मेट्रो

- धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान 31 अक्टूबर तक बंद

- दुकानें अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे 

मुंबई। कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र सरकार ने मिशन बिगेन अगेन के तहत आज 15 अक्टूबर से मेट्रो रेल सेवाएं शुरू करने की मंजूरी दे दी है. साथ ही सरकारी और निजी लाइब्रेरी भी खोले जा सकेंगे. लेकिन राज्य में अभी धार्मिक स्थलों को बंद ही रखा गया है. बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए जिसमें कहा गया है कि धार्मिक स्थल, स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान में नियमित कक्षाएं फिलहाल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगी. हालांकि 15 अक्टूबर से लाइब्रेरियों को खोला जा रहा है. दिशा निर्देशों के मुताबिक 15 अक्टूबर से मेट्रो सेवाओं को ग्रेडड तरीके से शुरू किया जाएगा. सरकार ने स्थानीय साप्ताहिक बाजार खोलने की भी अनुमति दे दी है. यह १५ अक्टूबर से ही खुलेंगे. हालांकि कन्टेनमेंट जोन में यह पाबंदी जारी रहेगी और बाजार इस जोन के बाहर ही खोले जा सकेंगे. वहीं राज्य सरकार ने दुकानों के खोले जाने के समय भी बढ़ा दिए हैं. दुकानें अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुलेंगे. शादियों और व्यक्तिगत कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों को शामिल होने की इजाजत नहीं होगी जबकि अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोलने की विपक्ष लगातार मांग कर रहा है. इस संबंध में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा था जिसकी भाषा को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया है. 

- शिरडी में साईबाबा मंदिर के बाहर प्रदर्शन

महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने की अपनी मांग के समर्थन में भाजपा की आध्यात्मिक शाखा के सदस्यों ने शिरडी स्थित साईबाबा मंदिर के बाहर प्रदर्शन किया.शाखा के सदस्यों में महंत और संत शामिल हैं. उन्होंने अहमदनगर जिले में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में प्रवेश पर जोर दिया लेकिन उन्हें ऐसा करने की अनुमति नहीं दी गई. पुलिस ने इस दौरान 10 लोगों को हिरासत में लिया जिनमें आचार्य तुषार भोसले भी शामिल हैं. भोसले राज्य में भाजपा की आध्यात्मिक शाखा के प्रमुख हैं. हालांकि बाद में हिरासत में लिए गए लोगों को छोड़ दिया गया.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४६ मरीज, आंकड़ा ९७४३   

- स्वस्थ हुए ८८६६ मरीज, एक्टिव मरीज ५५७, रिकवरी रेट ९१.०० प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के ४६ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४६ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को २४, सोमवार को ३३ और रविवार को ४१ मरीज मिले थे. बुधवार को ४६ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९७४३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८८६६ तक पहुंच गई है. अभी ५५७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.०० प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३२० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ४६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ७ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ११ मरीज, कैंप चार से मिले २० मरीज तथा कैंप पांच से मिले ५ मरीज.

ठाणे में बुधवार को मिले कोरोना के ३२२ मरीज, मृतकों की संख्या १०८१       

ठाणे (रवि टाक)। बुधवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३२२ नए मामले सामने आये हैं और ५ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को २३८, सोमवार को ३०७, रविवार को ३६९, शनिवार को ३९८ और शुक्रवार को ४०० नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ३२२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४० हजार ८४७ और मृतकों की संख्या १०८१ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक ३ हजार ४१० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३३७ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३७ हजार ७८६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८९.४ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख १८२ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २७६ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४५,६८८ मृतकों की संख्या ९२२     

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर मंगलवार को कम होता नजर आया जब १९६ नए मामले आये लेकिन बुधवार को फिर आंकड़ों में अचानक उछाल आया और बुधवार को २७६ नए मामले सामने आये हैं तथा ९ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में २७६ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १९६, सोमवार को २२९ और रविवार को ३११ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के २७६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४६ हजार ६८८ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९२२ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ००२    लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४२ हजार ९७५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५१, कल्याण पश्चिम में ६७, डोंबिवली पूर्व में ७६, डोंबिवली पश्चिम में ७४, मांडा टिटवाला में १७ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४७ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९१.४३  प्रतिशत       

- आंकड़ा ६८७७, स्वस्थ हुए ६२८८, एक्टिव मरीज ३३८                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । बुधवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ४७ नए मामले आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के ४७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को ३१, सोमवार को ३८ और रविवार को ३४ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९१.४३ प्रतिशत है. बुधवार को कोरोना के ४७ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६२८८ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६२८८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३३८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २६ हजार ८४६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६५ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३५ मरीज, रिकवरी रेट ९५.३८ प्रतिशत   

- आंकड़ा ६८०६, स्वस्थ हुए ६४९२ मरीज, एक्टिव मरीज २२७       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के ३५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ५ मरीजों की मौत हुई है. वहीं कोरोना संक्रमण के हर रोज दर्जनों मामले सामने आने के बावजूद यहां बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है. बुधवार तक रिकवरी रेट ९५.३८ प्रतिशत रहा. हालांकि दो दिनों के दौरान १० मरीजों की मौत जरूर चिंता का विषय बन गए है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को ३०, सोमवार को ३६ और रविवार को ३९ मरीज मिले थे. बुधवार को ३५ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६८०६ हो गई है जिसमें अभी २२७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६४९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.३८ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या ८७ पर पहुंची है. इस बीच शहर में ११० लोग नपा के कवारंटीन में और २५९५  लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ४०० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID