BREAKING NEWS
featured

अखबारों को घरों तक पहुंचने से रोकना सही नहीं- मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

अखबारों को घरों तक पहुंचने से रोकना सही नहीं- मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक समाचार पत्र को इंटरव्यू देते हुए कहा कि, घर घर तक अखबार पहुंचने से रोकना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं रोजाना 20 अखबार पढ़ता हूं और मुझे व्यक्तिगत रूप से इसमें कुछ गलत नहीं लगता। किसी भी हाउसिंग सोसाइटी द्वारा यदि अखबार को घरों में पहुंचने से रोका जा रहा है तो यह गलत है, लोगो को पूरा अधिकार है कि वे अपने मन पसंदीदा अखबार पढ़ सके। हाउसिंग सोसाइटी के शीर्ष निकायों के प्रमुख भी इस ओर इशारा करते रहे हैं कि समाचार पत्रों की डोर टू डोर डिलीवरी रोकना गैरकानूनी है। लोगो के घर तक अखबार पहुंचना आवश्यक सेवा का हिस्सा है इसलिए इसे रोका नहीं जा सकता। साथ ही आज के समय में जिस तरह फेक न्यूज़ हर जगह तेजी से फैल जाती है उसे देखते हुए अखबारो की जरूरत और भी बढ़ जाती है। अखबार पढ़ने से लोगों को न्यूज़ की प्रमाणिकता पता चलती है, क्योंकि 'जो लिखा है वही सच है'।


••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३३ मरीज, आंकड़ा ९६७३     

- स्वस्थ हुए ८७९७ मरीज, एक्टिव मरीज ५५८, रिकवरी रेट ९०.९४ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३३ नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३३ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ४१, शनिवार को ३०, शुक्रवार को ४१ और गुरुवार को ३६ मरीज मिले थे. सोमवार को ३३ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९६७३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८७९७ तक पहुंच गई है. अभी ५५८ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९०.९४ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३१८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ३३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले १२ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ४ मरीज.

ठाणे में रविवार को मिले कोरोना के ३०७ मरीज, मृतकों की संख्या १०७२      

ठाणे (रवि टाक) । सोमवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३०७ नए मामले सामने आये हैं और ६ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को ३६९, शनिवार को ३९८ और शुक्रवार को ४०० नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के ३०७ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४० हजार २८७ और मृतकों की संख्या १०७२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक ३ हजार ६१३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३३१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३६ हजार ४८३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८८.६ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ८८ हजार ६०० लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के २२९ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४५,२१६ मृतकों की संख्या ९०८   

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के जहां २२९ नए मामले आये हैं वहीं ४ लोगों की मौत हुई है. इस प्रकार पिछले दो दिनों से यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखि जा रही है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी ही होगा क्योंकि यहां कभी भी आंकड़ों में उतार चढाव हो जाता है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में २२९ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को ३११, शनिवार को ३३४ और शुक्रवार को ३६७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के २२९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४६  हजार २१६ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९०८ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ३७३  लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३०३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४२ हजार १३५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ४८, कल्याण पश्चिम में ५८, डोंबिवली पूर्व में ७७, डोंबिवली पश्चिम में २८, मांडा टिटवाला में १४, मोहना में ३ और पिसवाली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३८ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९१.०२ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६७९९, स्वस्थ हुए ६१८९, एक्टिव मरीज ३६३                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । सोमवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ३८ नए मामले आये हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के ३८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ३४, शनिवार को ३६, शुक्रवार को ४४ और गुरुवार को ३७ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २४७ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९१.०२ प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना के ३८ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६७९९ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६१८९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३६३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २६ हजार २३६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६२ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ३६ मरीज, रिकवरी रेट ९५.५६ प्रतिशत   

- आंकड़ा ६७४१, स्वस्थ हुए ६४४२ मरीज, एक्टिव मरीज २२१      

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र शायद राज्य में पहला नपा होगी जहां कोरोना संक्रमण के हर रोज दर्जनों मामले सामने आने के बावजूद यहां बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है. सोमवार तक रिकवरी रेट ९५.५६  प्रतिशत तक पहुंच गया है. जो कि लोगों के लिए सुखद बात है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि रविवार को ३९, शनिवार को ४० और शुक्रवार को ५२ मरीज मिले थे. सोमवार को ३६ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६७४१ हो गई है जिसमें अभी २२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६४४२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.५६ है. जबकि काफी दिनों बाद १ मरीज की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या ७८ पर पहुंची है. इस बीच शहर में १३० लोग नपा के कवारंटीन में और ३११७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १०२७२लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


ADVERTORIAL








« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID