BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर के हॉट स्पॉट क्षेत्र में ३१ अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , कल्याण डोंबिवली , ठाणे , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर


• उल्हासनगर के हॉट स्पॉट क्षेत्र में ३१ अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन

• नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान

• सुबह ९ बजे से शाम ७ बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति

• ५ अक्टूबर से होटल, रेस्टोरेंट और बार शाम ७ बजे तक ही खुलेंगे  

उल्हासनगर, (संतोष झा)। उल्हासनगर में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने आगामी ३१ अक्टूबर तक शहर के कंटेनमेंट जोन (हॉट स्पॉट) में लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश कल जारी किया. कंटेनमेंट जोन का निर्धारण प्रभाग स्तर पर प्रभाग अधिकारियों द्वारा की जाएगी. जबकि कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य परिसरों में `मिशन बिगेन अगेन' के तहत सुबह ९ बजे से शाम ७ बजे तक दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की अनुमति मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि द्वारा दी गयी है। सिनेमा हॉल, मॉल, व्यापारी संकुल, स्वीमिंग पुल, बार, एंटरटेनमेंट पार्क, एसेम्बली हॉल तथा इस प्रकार के अन्य हॉल और आडिटोरियम को खोलने की अनुमति नहीं है. उद्योग धंधा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकारी नियमों का पालन करते हुए करना है. इस संदर्भ में आयुक्त डॉक्टर दयानिधि ने एक नोटिफिकेशन १ अक्टूबर को निकाला. जिसके आधार पर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या को विचार में रखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया है और इन क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश ३१ अक्टूबर की रात १२ बजे तक लागू रहने वाला है. बता दें कि पहले ३० सितंबर तक कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन लागू था.

- ५ अक्टूबर से होटल, रेस्टोरेंट और बार शाम ७ बजे तक ही खुलेंगे

मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने अपने आदेश में कहा है कि शहर के होटल, रेस्टोरेंट और बीयर बार सुबह ९ बजे से शाम ७ बजे तक ५० प्रतिशत की क्षमता के साथ ही खोलने की अनुमति दी जा रही है. अगर राज्य सरकार के पर्यटन विभाग से इस बाबत को दिशा निर्देश आएगा तब उसपर अमल किया जायेगा.

- नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान

मनपा आयुक्त डॉक्टर राजा दयानिधि ने अपने आदेश में कहा है कि शहर के कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन को ३१ अक्टूबर की रात १२ बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जिसे संबंधित विभाग को कड़ाई से लागु करने का निर्देश भी दिया है. इसके अलावा यदि इसे अमल में लाने के लिए कोई टालमटोल करता है अथवा विरोध जताता है उसके विरुद्ध आपत्ति व्यवस्थापन अधि नियम, भारतीय संक्रमण रोग नियंत्रण अधिनियम व भारतीय दंड संहिता नुसार कानूनन कार्रवाही की जाएगी. आयुक्त ने अपने आदेश मं  कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और दुकानदार मालिक से पहली बार २००० हजार रुपया जुर्माना, दूसरी बार ५ हजार रुपया और तीसरी बार दुकान व प्रतिष्ठान को सील किया जायेगा. वहीं मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पहली बार ५०० रुपया जुर्माना, दूसरी बार १००० हजार रुपया और तीसरी बार संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दाखिल किया जायेगा.  

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ६५ मरीज, आंकड़ा ९२८७    

- स्वस्थ हुए ८३४८ मरीज, एक्टिव मरीज ६३६, रिकवरी रेट ८९.८९ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में दो दिनों से फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ६८ मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ५०, बुधवार को ३८,  मंगलवार को ५० और सोमवार को ४२ मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.८९ प्रतिशत है. शुक्रवार को ६५ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९२८७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८३४८ तक पहुंच गई है. अभी ६३६  एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २  मरीजों की मौते के बाद अबतक ३०३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो ६५ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १० मरीज, कैंप दो से मिले ११ मरीज, कैंप तीन से मिले १३ मरीज, कैंप चार से मिले १६ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १५ मरीज.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३०९ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४२,९१५, मृतकों की संख्या ८३८       

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. साथ ही हर रोज ५ से ७ लोगों की मौत हो रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३०९ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को ३७३, बुधवार को ४८२, मंगलवार को १७८ और सोमवार को ३०७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ३०९ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४२ हजार ९१५ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८३८ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ८५९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३८ हजार ४१८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५९, कल्याण पश्चिम में ११८, डोंबिवली पूर्व में ८५, डोंबिवली पश्चिम में ३१, मांडा टिटवाला में ९ और मोहना में ७ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

ठाणे में शुक्रवार को मिले कोरोना के ३८६ मरीज, मृतकों की संख्या १०१० 

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के ३८६ नए मामले सामने आये हैं और ७ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को ४१६, बुधवार को ४५८, मंगलवार को ४५८ और सोमवार को ३३० नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ३८६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३६ हजार ६९३ और मृतकों की संख्या १०१० तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक ३ हजार ८४८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २९८ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३२ हजार ७१५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८७.१ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ३२ हजार १५५ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६८ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.४५ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६३८३, स्वस्थ हुए ५७७४, एक्टिव मरीज ३७८                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण का मामला थम नहीं रहा है. नगर परिषद द्वारा तमाम उपाय योजना के बावजूद हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव जारी है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के ६८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ५६, बुधवार को ५७, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३५ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २३१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.४५ प्रतिशत है. शुक्रवार को कोरोना के ५८ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६३८३ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५७७४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३७८ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक २३१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २३ हजार ३३४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७७ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना के मिले ५७ मरीज, रिकवरी रेट ९२.६७ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६२७०, स्वस्थ हुए ५८११ मरीज, एक्टिव मरीज ३८२       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । शुक्रवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५७ नए मामले सामने आये हैं. यहां हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अबतक नपा प्रशासन इसे काबू में कर पाने में विफल साबित हो रही है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ७९, बुधवार को ७१, मंगलवार को ५८ और सोमवार को ६४ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ५७ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६२७० हो गई है जिसमें अभी ३८२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५८११ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.६७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४१६२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९३२५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


प्रेस नोट




















« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID