BREAKING NEWS
featured

मुंबई में जब चलती बेस्ट की बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक

   

- ट्रैफिक सिग्नल से टकराई बस, सुरक्षित रहे यात्री

मुंबई। मंगलवार सुबह मुंबई के चेंबूर इलाके में बेस्ट के एक बस चालक को दिल का दौरा पड़ने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सिग्नल पोस्ट से टकरा गया. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस घटना में सभी नौ यात्री सुरक्षित बच गए. एक अधिकारी ने बताया कि बेस्ट की रूट नंबर 381 की बस चेंबूर से टाटा पावर हाउस  जा रही थी और सुबह करीब 11 बजे बसंत सिनेमा के निकट बस ड्राइवर हरिदास पाटिल को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई. बृहन्मुंबई बिजली आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) के अधिकारी के अनुसार बस में उस समय एक पुलिसकर्मी समेत नौ यात्री सवार थे. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी ने एक पुलिस वाहन को बुलाया और चालक को विद्याविहार के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया. चेंबूर पुलिस के अनुसार बस जब चेंबूर के बसंत पार्क सिग्नल पर पहुंची तब बस ड्राइवर पाटिल को तेज हार्ट अटैक आया. अटैक के चलते पाटिल का नियंत्रण बस की स्टियरिंग से हट गया और बस ट्रैफिक सिग्नल से टकरा गई. इस हादसे में बस का बाईं तरफ का शीशा क्षतिग्रस्त हुआ है. चेंबूर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. बेस्ट के अधिकारी ने कहा, "सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस चालक का इलाज राजावाड़ी अस्पताल में चल रहा है." ड्राइवर को होश आ गया है और वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं.


RECOMMENDED DEALS


« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID