उल्हासनगर में मिले कोरोना के १९ मरीज, रिकवरी रेट ९२.३०
- आंकड़ा १०२२७, स्वस्थ हुए ९४४० मरीज, एक्टिव मरीज ४४९
उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में शनिवार को कोरोना के १९ मरीज मिले हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १९ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को १८, गुरूवार को २४, बुधवार को २८, मंगलवार को ३० और सोमवार को १२ मरीज मिले थे. शनिवार को १९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २२७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९४४० तक पहुंच गई है. अभी ४४९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.३० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ५ मरीज, कैंप चार से मिले ७ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १ मरीज.
ठाणे में मिले कोरोना के १६३ मरीज, मृतकों की संख्या ११५२
ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के १६३ नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को २१८, गुरुवार को ३३६, बुधवार को २१९, मंगलवार को १८९ और सोमवार को १३० नए मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना के १६३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४६ हजार ६७६ और मृतकों की संख्या ११५२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक २ हजार ०९७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २६० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४३ हजार ४१७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ९१ हजार ३३४ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में कोरोना के कहर में कमी, मिले १३६ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४९,८४८ मृतकों की संख्या १००३
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी देखी जा रही है. शनिवार को कोरोना संक्रमण के १३६ नए मरीज मिले हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३६ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को १५१, गुरुवार को १५९, बुधवार को १९७, मंगलवार को १३० और सोमवार को १०५ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के १३६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४९ हजार ८४८ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या १००३ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ६६० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २१५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४७ हजार ४०१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २६, कल्याण पश्चिम में ४१, डोंबिवली पूर्व में ३५, डोंबिवली पश्चिम में २३, मांडा-टिटवाला में ९ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३१ मामले, आंकड़ा ७३२०
- स्वस्थ हुए ६८४५, एक्टिव मरीज २०७, रिकवरी रेट ९३.५१ प्रतिशत
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ क्षेत्र में शनिवार को कोरोना के ३१ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.५१ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के ३१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को २५, गुरुवार को ३०, बुधवार को ३३, मंगलवार को १६ और सोमवार को १३ मामले सामने आये थे. शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३१ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७३२० हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६८४५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २०७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से अबतक २६८ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शनिवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार २५४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६१ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के १३ मरीज, रिकवरी रेट ९५.३१ प्रतिशत
- आंकड़ा ७३५७, स्वस्थ हुए ७०१२ मरीज, एक्टिव मरीज २४७
बदलापुर (आर एस वर्मा)। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के १३ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को २४, गुरुवार को २५, बुधवार को ४८, मंगलवार को ३१ और सोमवार को २३ मरीज मिले थे. शनिवार को १३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७३५७ हो गई है जिसमें अभी २४७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ७०१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.३१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में ७० लोग नपा के कवारंटीन में और १२६७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार ४३८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें