BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की शुक्रवार की कोरोना अपडेट

उल्हासनगर में कम हो रहा कोरोना, मिले १८ मरीज, रिकवरी रेट ९२.२२   

- आंकड़ा १०२०८, स्वस्थ हुए ९४१४ मरीज, एक्टिव मरीज ४५७ 

उल्हासनगर। उल्हासनगर में शुक्रवार को कोरोना के १८ मरीज मिले हैं.  मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १८ मरीज मिले हैं. जबकि गुरूवार को २४, बुधवार को २८, मंगलवार को ३० और सोमवार को १२ मरीज मिले थे. शुक्रवार को १८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार २०८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९४१४ तक पहुंच गई है. अभी ४५७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.२२ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो १८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ५ मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ४ मरीज.

ठाणे में मिले कोरोना के २१८ मरीज, मृतकों की संख्या ११४९     

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के २१८ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को ३३६, बुधवार को २१९, मंगलवार को १८९ और सोमवार को १३० नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के २१८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४६ हजार ५१३ और मृतकों की संख्या ११४९ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक २ हजार १९७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २१५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४३ हजार १५७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९२.८ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ८६ हजार ०१३ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १५१ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४९,७१२ मृतकों की संख्या १००२         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के १५१ नए मरीज मिले हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में १५१ नए मामले आये हैं. जबकि गुरुवार को १५९, बुधवार को १९७, मंगलवार को १३० और सोमवार को १०५ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के १५१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४९ हजार ७१२ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १  मरीज की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या १००२ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ७४० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में १६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४७ हजार १८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २९, कल्याण पश्चिम में ३१, डोंबिवली पूर्व में ५२, डोंबिवली पश्चिम में ३०, मांडा-टिटवाला में ४, पिसवली ३ और मोहना में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के २५ मामले, आंकड़ा ७२८१                

- स्वस्थ हुए ६८३०, एक्टिव मरीज १९४, रिकवरी रेट ९३.७० प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के २५ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.७० प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के २५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि गुरुवार को ३०, बुधवार को ३३, मंगलवार को १६ और सोमवार को १३ मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के २५ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७२८१ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६८३० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १९४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मोत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से अबतक २६५ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि शुक्रवार तक नपा प्रशासन द्वारा २९ हजार १०२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७० रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २४ मरीज, रिकवरी रेट ९५.०७ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७३४४, स्वस्थ हुए ६९८२ मरीज, एक्टिव मरीज २६४                      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के २४ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को २५, बुधवार को ४८, मंगलवार को ३१ और सोमवार को २३ मरीज मिले थे. शुक्रवार को २४  नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७३४४ हो गई है जिसमें अभी २६४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६९८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.०७ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९८ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में ८० लोग नपा के कवारंटीन में और १२८६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार ४०३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial









« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID