BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, बदलापुर , ठाणे, कल्याण डोंबिवली तथा अंबरनाथ शहर की बुधवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना २८ मरीज, रिकवरी रेट ९२.१०   

- आंकड़ा १०१६६, स्वस्थ हुए ९३६३ मरीज, एक्टिव मरीज ४६८ 

उल्हासनगर। उल्हासनगर में बुधवार को कोरोना के २८ मरीज मिले हैं.  मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २८ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ३०, सोमवार को १२, रविवार को ३०, शनिवार को २७, शुक्रवार को ३६ और गुरुवार को ४२ मरीज मिले थे. बुधवार को २८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार १६६ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९३६३ तक पहुंच गई है. अभी ४६८ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९२.१० प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि अबतक ३३५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो २८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले १० मरीज तथा कैंप पांच से मिले ३ मरीज.

बदलापुर में मिले कोरोना के ४८ मरीज, रिकवरी रेट ९४.८८ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७२९५, स्वस्थ हुए ६९२२ मरीज, एक्टिव मरीज २७६                     

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के ४८ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को ३१, सोमवार को २३, रविवार को ३०, शनिवार को ३५, शुक्रवार को ४५ और गुरुवार को ३३ मरीज मिले थे. बुधवार को ४८ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७२९५ हो गई है जिसमें अभी २७६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६९२२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.८८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९७ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में ११० लोग नपा के कवारंटीन में और १५६७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार २४४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

ठाणे में मिले कोरोना के २१९ मरीज, मृतकों की संख्या ११४१    

ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को कोरोना के २१९ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को १८९, सोमवार को १३०, रविवार को १७०, शनिवार को २१३, शुक्रवार को २४४ और गुरुवार को २१९ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के २१९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार ९५९ और मृतकों की संख्या ११४१ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक २ हजार १११ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २६५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४२ हजार ६९७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९२.९ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ७४ हजार ९६४ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १९७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४९,३६४ मृतकों की संख्या १०००         

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के १९७ नए मरीज मिले हैं और मृतकों की संख्या १००० हो गई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में १९७ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १३०, सोमवार को १०५, रविवार को १६७, शनिवार को २०७, शुक्रवार को १७८ और गुरुवार को १३५ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के १९७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४९ हजार ३६४ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १  मरीज की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या १००० हो गया है. वर्तमान में १ हजार ८२९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३०१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४६ हजार ७८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३७, कल्याण पश्चिम में ५०, डोंबिवली पूर्व में ४९, डोंबिवली पश्चिम में ३४, मांडा-टिटवाला में ८, पिसवली २ और मोहना में ७ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३३ मामले, आंकड़ा ७२३४               

- स्वस्थ हुए ६७९७, एक्टिव मरीज १७५, रिकवरी रेट ९३.९५ प्रतिशत                          

अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट ९३.९५ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना के ३३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को १६, सोमवार को १३, रविवार को १०, शनिवार को २७, शुक्रवार को १५ और गुरुवार को ४७ मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ३३ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७२३४ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६७९७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १७५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं कोरोना की चपेट में आने से अबतक २६२ लोगों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ८२९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६८ रिपोर्ट आना बांकी है.


Advertorial










« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID