उल्हासनगर में मिले कोरोना ३० मरीज, रिकवरी रेट ९१.८७
- आंकड़ा १०१३८, स्वस्थ हुए ९३१४ मरीज, एक्टिव मरीज ४८९
उल्हासनगर। उल्हासनगर में सोमवार को १२ मरीज मिलने के बाद लगने लगा कि यहां अब कोरोना का असर कम होने लगा है लेकिन मंगलवार को कोरोना के ३० नए मरीज मिले हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३० मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को १२, रविवार को ३०, शनिवार को २७, शुक्रवार को ३६ और गुरुवार को ४२ मरीज मिले थे. मंगलवार को ३० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार १३८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९३१४ तक पहुंच गई है. अभी ४८९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.८७ प्रतिशत पर पहुंच गया है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले २ मरीज, कैंप चार से मिले १४ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १० मरीज.
Recommended deals of the day
ठाणे में मिले कोरोना के १८९ मरीज, मृतकों की संख्या ११३७
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. मंगलवार को १८९ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को १३०, रविवार को १७०, शनिवार को २१३, शुक्रवार को २४४, गुरुवार को २१९ और बुधवार को २४९ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १८९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार ७४० और मृतकों की संख्या ११३७ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक २ हजार १६१ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३२१ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४२ हजार ४३२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९२ प्रतिशत है.
केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के १३० मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४९,१६७ मृतकों की संख्या ९९९
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के १३० नए मरीज मिले हैं और ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १३० नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को १०५, रविवार को १६७, शनिवार को २०७, शुक्रवार को १७८, गुरुवार को १३५ और बुधवार को २२१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १३० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४९ हजार १६७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९९९ हो गया है. वर्तमान में १ हजार ९३४ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २१९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४६ हजार ४८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २२, कल्याण पश्चिम में ४८, डोंबिवली पूर्व में ३४, डोंबिवली पश्चिम में २०, मांडा-टिटवाला में २ और मोहना में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में कम हो रहा कोरोना, मिले १६ केस, आंकड़ा ७२०१
- स्वस्थ हुए ६७७५, एक्टिव मरीज १६४, रिकवरी रेट ९४.०८ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में अब कोरोना के प्रकोप में कमी आने लगी है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९४.०८ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. हालाँकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव होता रहता है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के १६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को १३, रविवार को १०, शनिवार को २७, शुक्रवार को १५, गुरुवार को ४७ और बुधवार को २४ मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के १६ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७२०१ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६७७५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २६२ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९४.०८ प्रतिशत है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ६७७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७० रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ३१ मरीज, रिकवरी रेट ९४.९६ प्रतिशत
- आंकड़ा ७२४७, स्वस्थ हुए ६८८२ मरीज, एक्टिव मरीज २६८
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ३१ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को २३, रविवार को ३०, शनिवार को ३५, शुक्रवार को ४५ और गुरुवार को ३३ मरीज मिले थे. मंगलवार को ३१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७२४७ हो गई है जिसमें अभी २६८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६८८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.९६ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९७ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में ९० लोग नपा के कवारंटीन में और १७६९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार १९१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए है ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें