उल्हासनगर में कंट्रोल में आ रहा कोरोना, मिले १२ मरीज, रिकवरी रेट ९१.६२
- आंकड़ा १०१०८, स्वस्थ हुए ९२६१ मरीज, एक्टिव मरीज ५१३
उल्हासनगर। उल्हासनगर में काफी दिनों बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी सोमवार को देखी गई जो कि निश्चित रूप से सुखद खबर है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के १२ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ३०, शनिवार को २७, शुक्रवार को ३६ और गुरुवार को ४२ मरीज मिले थे. सोमवार को १२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल १० हजार १०८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९२४० तक पहुंच गई है. अभी ५२३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.६२ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३३४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो १२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ४ मरीज तथा कैंप पांच से मिले २ मरीज.
ठाणे में मिले कोरोना के १३० मरीज, मृतकों की संख्या ११३३
ठाणे। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. सोमवार को १३० नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को १७०, शनिवार को २१३, शुक्रवार को २४४, गुरुवार को २१९ और बुधवार को २४९ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १३० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४५ हजार ५४१ और मृतकों की संख्या ११३३ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक २ हजार २९७ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३४४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४२ हजार १११ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९२.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ६४ हजार १३९ लोगों के जांच करवाए हैं.
केडीएमसी क्षेत्र में कम हो रहा कोरोना, मिले १०९ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४९,०३७ मृतकों की संख्या ९९६
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में करीब ६ महीने से कहर बरपा रहा कोरोना संक्रमण अब धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रहा है. जहां पहले ३०० से अधिक मामले सामने आ रहे थे लेकिन बीते एक हफ्ते से आंकड़ों में गिरावट आई है. वहीं बेहतर उपचार से रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है और दो दिनों से मृतकों की संख्या में भी भारी कमी देखी जा रही है जो कि निश्चित रूप से लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए सुखद खबर है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में १०९ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को १६७, शनिवार को २०७, शुक्रवार को १७८, गुरुवार को १३५, बुधवार को २२१ और मंगलवार को १६७ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के १०५ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४९ हजार ०३७ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९९६ हो गया है. वर्तमान में २ हजार ०२६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २८९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४६ हजार २६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १८, कल्याण पश्चिम में ३२, डोंबिवली पूर्व में ३९, डोंबिवली पश्चिम में १७, मांडा-टिटवाला में २ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में कोरोना के प्रकोप में कमी, मिले १३ केस, आंकड़ा ७१८५
- स्वस्थ हुए ६७५५, एक्टिव मरीज १६९, रिकवरी रेट ९४.०१ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ क्षेत्र में अब कोरोना के प्रकोप में कमी आने लगी है. वहीं बेहतर उपचार के चलते रिकवरी रेट भी ९४.०१ प्रतिशत हो गया है जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. हालाँकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव होता रहता है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार को कोरोना के १३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को १०, शनिवार को २७, शुक्रवार को १५, गुरुवार को ४७ और बुधवार को २४ मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के १३ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७१८५ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६७५५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी १६९ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २६१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९४.०१ प्रतिशत है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २८ हजार ५८५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ४५ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के २३ मरीज, रिकवरी रेट ९५.३७ प्रतिशत
- आंकड़ा ७२१६, स्वस्थ हुए ६८८२ मरीज, एक्टिव मरीज २३८
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के २३ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि रविवार को ३०, शनिवार को ३५, शुक्रवार को ४५ और गुरुवार को ३३ मरीज मिले थे. सोमवार को २३ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७२१६ हो गई है जिसमें अभी २३८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६८८२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.३७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ९६ लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. इस बीच शहर में १०० लोग नपा के कवारंटीन में और १७८५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ११ हजार १३८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें