BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की मंगलवार की कोरोना अपडेट

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४२ मरीज, आंकड़ा ९९३०      

- स्वस्थ हुए ९०६३ मरीज, एक्टिव मरीज ५४०, रिकवरी रेट ९१.२७ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा)। उल्हासनगर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के ४२ नए मामले सामने आये हैं और २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४२ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को 33, रविवार को २९, शनिवार को ३२ और शुक्रवार को ३० मरीज मिले थे. मंगलवार को ४२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९९३० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ९०६३ तक पहुंच गई है. अभी ५४० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९१.२७ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक ३२७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ४२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १३ मरीज.

RECOMMENDED DEALS




ठाणे में मिले कोरोना के २१३ मरीज, मृतकों की संख्या १११२       

ठाणे (रवि टाक)। मंगलवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के २१३ नए मामले सामने आये हैं और २ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को २४३. रविवार को २६६, शनिवार को ३२७, शुक्रवार को ३५२ और गुरुवार को ३४९ नए मामले सामने आये थे. मंगलवार को कोरोना के २१३ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ४२ हजार ५९४ और मृतकों की संख्या १११२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक ३ हजार ०१० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३९६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ४० हजार १८४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ९०.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ४ लाख ३२ हजार ४७५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में कम हो रहा कोरोना, मिले १६७ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४८,०६४ मृतकों की संख्या ९७०   

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने लगे हैं. हालाँकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि हर रोज यहाँ आंकड़ों में उतार चढाव देखा जाता है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १६७ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को २१९, रविवार को २९३, शनिवार को २३८, शुक्रवार को २०८ और गुरुवार को २५१ पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १६७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४८ हजार ०६४ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ९७० हो गया है. वर्तमान में २ हजार ४५२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४४ हजार ८५२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में ५१, डोंबिवली पूर्व में ५२, डोंबिवली पश्चिम में २८, मांडा टिटवाला में ७ और मोहना में ७ तथा पिसवली में २ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३० पॉजिटव केस, आंकड़ा ७०४९

- स्वस्थ हुए ६५३६, एक्टिव मरीज २५४, रिकवरी रेट ९२.७२ प्रतिशत                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। अंबरनाथ क्षेत्र में कोरोना के ३० नए मामले सामने आये हैं. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार को कोरोना के ३०  पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को २५, रविवार को २६, शनिवार को ३२, शुक्रवार को ४३ और गुरुवार को १६ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २५९ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९२.७२ प्रतिशत है. मंगलवार को कोरोना के ३० मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ७०४९ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६५३६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २५४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २७ हजार ९२१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ६२ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के २९ मरीज, रिकवरी रेट ९५.६५ प्रतिशत   

- आंकड़ा ७०१७, स्वस्थ हुए ६७१२ मरीज, एक्टिव मरीज २०९

         बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २९ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान २९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को ३२, रविवार को ४६, शनिवार को ४४, शुक्रवार को ३० और गुरुवार को ३० मरीज मिले थे. मंगलवार को २९ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ७०१७ हो गई है जिसमें अभी २०९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६७१२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९५.६५ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या अबतक ९६ पर पहुंची है. इस बीच शहर में ११० लोग नपा के कवारंटीन में और १७२१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १० हजार ८३० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Advertorial










« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID