BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली, अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की शनिवार की कोरोना अपडेट


 उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३०  मरीज, आंकड़ा ९५९९    

- स्वस्थ हुए ८७१४ मरीज, एक्टिव मरीज ५७०, रिकवरी रेट ९०.७८ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३० मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ४१, गुरुवार को ३६, बुधवार को ३६, मंगलवार को ३० और सोमवार को २७ मरीज मिले थे. शनिवार को ३० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९५९९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८७१४ तक पहुंच गई है. अभी ५७० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ९०.७८ प्रतिशत है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक ३१५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १२ मरीज.

ठाणे में शनिवार को मिले कोरोना के ३९८ मरीज, मृतकों की संख्या १०६१     

ठाणे (रवि टाक)। शनिवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना के ३९८ नए मामले सामने आये हैं और ७ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को ४००, गुरुवार को ३३६, बुधवार को ४१४, मंगलवार को ३१२ और सोमवार को २८४ नए मामले सामने आये थे. शनिवारको कोरोना के ३९८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३९ हजार ६१२ और मृतकों की संख्या १०६१ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक ३ हजार ६५९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४५२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३५ हजार ७७२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८८.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ७७ हजार ६६७ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३३४ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४५,३४२ मृतकों की संख्या ८९०    

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में शनिवार को कोरोना संक्रमण के ३३४ नए मामले आये हैं और ६ लोगों की मौत हुई है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३३४ नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को ३६७, गुरुवार को ३९४, बुधवार को ३८९, मंगलवार को ३२८ और सोमवार को २८० नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के ३३४ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४५ हजार ६७६ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८९६ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ५२१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ४१ हजार ४५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ६३, कल्याण पश्चिम में ११३, डोंबिवली पूर्व में ८१, डोंबिवली पश्चिम में ६३, मांडा टिटवाला में ७, मोहना में ६ और पिसवाली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३६ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.६१ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६७२७, स्वस्थ हुए ६०९६, एक्टिव मरीज ३९०                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु)। शनिवार को अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के ३६ नए मामले आये हैं और १ मरीज की मौत हुई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार को कोरोना के ३६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ४४, गुरुवार को ३७, बुधवार को ५८, मंगलवार को २२ और सोमवार को ३९ मामले सामने आये थे. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २४१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.६१ प्रतिशत है. शनिवार को कोरोना के ३६ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६७२७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ६०९६ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३९० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २५ हजार ६४६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७४ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना के मिले ४० मरीज, रिकवरी रेट ९४.९१ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६६६६, स्वस्थ हुए ६३२७ मरीज, एक्टिव मरीज २६२       

बदलापुर (आर एस वर्मा) । शनिवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४० नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ५२, गुरुवार को ४३, बुधवार को ४५, मंगलवार को ३५ और सोमवार को ५७ मरीज मिले थे. शनिवार को ४० नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६६६६ हो गई है जिसमें अभी २६२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ६३२७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९४.९१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १३० लोग नपा के कवारंटीन में और ४१५२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक १०११९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं


Advertorial




« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID