BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट


उल्हासनगर में कोरोना के मिले ५० मरीज, आंकड़ा ९२२२

- स्वस्थ हुए ८३०० मरीज, एक्टिव मरीज ६२१ , रिकवरी रेट ९०.०० प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । गुरूवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमितों के ५० नए मामले आये हैं. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ५० मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को ३८, मंगलवार को ५० और सोमवार को ४२ मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.०० प्रतिशत है. गुरूवार को ५० नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९२२२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८३०० तक पहुंच गई है. अभी ६२१ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौते के बाद अबतक ३०१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरूवार को जो ५० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले ४ मरीज, कैंप चार से मिले १९ मरीज तथा कैंप पांच से मिले १७ मरीज.

 ठाणे में गुरुवार को मिले कोरोना के ४१६ मरीज, मृतकों की संख्या १ हजार के पार 

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण लगातार अपना कहर बरपा रहा है. यहाँ संक्रमितों की संख्या ३६ हजार को पार कर गई है वहीं इस महामारी से अबतक १००० से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच गुरुवार को कोरोना के ४१६ नए मामले सामने आये हैं और ८ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को ४५८, मंगलवार को ४५८ और सोमवार को ३३० नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ४१६ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३६ हजार ३०७  और मृतकों की संख्या १००३ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक ३ हजार ६५९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३०० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३२ हजार ४१७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८७.२ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख २६ हजार ५३६ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में मिले कोरोना के ३७३ मरीज  

- संक्रमितों की संख्या ४२.२३३, मृतकों की संख्या ८३३       

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. लगातार यहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं हर रोज ५ से ७ लोगों की मौत हो रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३७३ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को ४८२, मंगलवार को १७८ और सोमवार को ३०७ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के ३७३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४२ हजार ६०६ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८३३ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ८५१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४१३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३८ हजार १२२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में १०१, कल्याण पश्चिम में १००, डोंबिवली पूर्व में ९५, डोंबिवली पश्चिम में ६६, मांडा टिटवाला में ६ और मोहना में ५ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५६ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.०८ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६३१५, स्वस्थ हुए ५६८९, एक्टिव मरीज ३९५                

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में कोरोना संक्रमण के मामले कम नहीं हो रहे हैं. नगर परिषद द्वारा तमाम उपाय योजना के बावजूद हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव जारी है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार को कोरोना के ५६ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ५७, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३५ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २३१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.०८ प्रतिशत है. गुरुवार को कोरोना के ५७ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६३१५ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५६८९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३९५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक २३१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २३ हजार ०४६ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ८६ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में बेकाबू हो रहा कोरोना, मिले ७९ मरीज, रिकवरी रेट ९२.३२ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६२१३, स्वस्थ हुए ५७३६ मरीज, एक्टिव मरीज ४००      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है. यहां हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अबतक नपा प्रशासन इसे काबू में कर पाने में विफल साबित हो रही है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ७१, मंगलवार को ५८ और सोमवार को ६४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ७१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६२१३ हो गई है जिसमें अभी ४०० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५७३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.३२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १६५ लोग नपा के कवारंटीन में और ३८०६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९२१६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

बदलापुर में बेकाबू हो रहा कोरोना, मिले ७९ मरीज, रिकवरी रेट ९२.३२ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६२१३, स्वस्थ हुए ५७३६ मरीज, एक्टिव मरीज ४००      

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है. यहां हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अबतक नपा प्रशासन इसे काबू में कर पाने में विफल साबित हो रही है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ७१, मंगलवार को ५८ और सोमवार को ६४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ७१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६२१३ हो गई है जिसमें अभी ४०० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५७३६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.३२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १६५ लोग नपा के कवारंटीन में और ३८०६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९२१६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Recommended Deals





प्रेस नोट






















« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID