BREAKING NEWS
featured

कल्याण जीआरपी ने 10 मिनट में ढूंढ निकाला घर से भागा युवक

 

कल्याण जीआरपी ने 10 मिनट में ढूंढ निकाला घर से भागा युवक

कल्याण (अरविंद मिश्रा)। कल्याण जीआरपी ने पालघर से भागे हुए एक नाबालिग युवक को महज 10 मिनट के भीतर ट्रेन से खोज निकाला और उसे परिजनों के हवाले कर दिया। लड़का घर वालों से नाराज होकर घर छोड़कर निकल गया था।

मिली जानकारी के अनुसार पालघर के रहने वाले एक 13 वर्षीय नाबालिग युवक को उसके पिता ने पढ़ाई में ध्यान नहीं देने पर डांटा जिससे नाराज होकर वह घर से निकल गया और अजमेर जाने वाली ट्रेन पर चढ़ गया. इस बात की सूचना कल्याण जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक बाल्मीकि शार्दूल को दी गई, लेकिन मुश्किल यह थी कि पुलिस के पास ट्रेन आने व जाने के बीच बस दस मिनट का समय था, युवक की फोटो मोबाईल में लेकर जीआरपी अधिकारी डी.आर.सालवे और टीम ने सभी कोच को कवर किया और एक कोच में वह युवक दिख गया पूछताछ करने पर उसने पुलिस को भी गलत जानकारी देकर भरमाने का प्रयास किया. परन्तु जीआरपी ने उसकी बातों में न आते उसे अपनी हिरासत में लिया और उसके पिता राजेश त्रिपाठी के हवाले किया और इस तरह पुलिस की तत्परता से एक युवक अपने परिवार से बिछुड़कर गलत राह पर जाने से बच गया।

« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID