उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४८ मरीज, रिकवरी रेट ९०.२० प्रतिशत
- आंकड़ा ८७४८, स्वस्थ हुए ७८९१ मरीज, एक्टिव मरीज ५८२
उल्हासनग (संतोष झा)। मंगलवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के ४८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ३ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४८ मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ४४, रविवार को ६४, शनिवार को ४७, शुक्रवार को ७१ और गुरुवार को ६६ मरीज मिले थे. वहीं अबतक २७५ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.२० प्रतिशत है. मंगलवार को ४८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८७४८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७८९१ तक पहुंच गई है. अभी ५८२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २७५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ४८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १२ मरीज, कैंप चार से मिले २१ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ७ मरीज.
ठाणे में मंगलवार को मिले कोरोना के ३२२ कोरोना मरीज
ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही है. मंगलवार को कोरोना के ३२२ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को ३४०, रविवार को ३८६, शनिवार को ३९५ और शुक्रवार को ४०९ कोरोना के नए मामले सामने आये थे. इस प्रकार बीते पांच दिनों के आंकड़ों से ये जाहिर हो रहा है कि अब यहां कोरोना को मनपा कंट्रोल में कर रही है. मंगलवार को कोरोना के ३२२ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३२ हजार ६६५ और मृतकों की संख्या ९४२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक ३ हजार ६५८ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४०५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २८ हजार ९२५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८६.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ७७ हजार ६९१ लोगों के जांच करवाए हैं.
कल्याण-डोंबिवली में कम हो रहा कोरोना का कहर, मिले २९६ नए मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २९६ नए मामले आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी राहत भरी खबर है. चार दिनों के आंकड़ों से अब ये लग रहा है कि कोरोना के मामलों में काफी कमी आ रही है. खासकर मंगलवार के आंकड़े फिलहाल यही संकेत दे रहे हैं. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में २९६ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ४१३, रविवार को ४५८, शनिवार को ४७०, शुक्रवार को ५९१ और गुरुवार को ५७२ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के २९६ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३९ हजार २६८ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७८० हो गया है. वर्तमान में ४ हजार ८५९ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३३ हजार ८२९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में २०, कल्याण पश्चिम में १५४, डोंबिवली पूर्व में ८६, डोंबिवली पश्चिम में २५, मांडा टिटवाला में ८, मोहना में २ और पिसवली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २५ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.४९ प्रतिशत
- आंकड़ा ५८७३, स्वस्थ हुए ५३१५, एक्टिव मरीज ३४०
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में मंगलवार को कोरोना के २५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ३१ और रविवार को ५० मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २१८ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.४९ प्रतिशत है. मंगलवार को कोरोना के २५ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ५८७३ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५३१५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३४० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २१८ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २० हजार ४५२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १८० रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ४७ मरीज, रिकवरी रेट ९१.८५ प्रतिशत
- आंकड़ा ५६६३, स्वस्थ हुए ५२०२ मरीज, एक्टिव मरीज ३८५
बदलापुर (आर एस वर्मा) । मंगलवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी आई है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को ८२, रविवार को ६४, शनिवार को ६८ और शुक्रवार को ९१ मरीज मिले थे. इस प्रकार मंगलवार को जो आंकड़ों आये हैं वो राहत भरी कही जा सकती है. बहरहाल मंगलवार को ४७ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ५६६३ हो गई है जिसमें अभी ३८५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५२०२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.८५ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७६ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ५४०१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८१३१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें