BREAKING NEWS
featured

कोविड पेशेंट से अधिक बिल वसूलने पर हॉस्पिटल की मान्यता रद्द ,कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

कोविड पेशेंट से अधिक बिल वसूलने पर हॉस्पिटल की मान्यता रद्द


कल्याण। कल्याण-डोंबिवली (केडीएमसी) मनपा प्रशासन ने मरीजों से  मनमाना बिल वसूलने के मामले में कल्याण पश्चिम के मुरबाड रोड स्थित सिद्धिविनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की मान्यता रद्द कर दी है. मनपा प्रशासन को शिकायत मिली थी कि २० बेड की क्षमता वाले उक्त कोविड अस्पताल में उपचार करवाने वाले मरीजों से मनमाना बिल वसूल किया जा रहा है. जिसके बाद मनपा की तरफ से नियुक्तज किए गए लेखापरीक्षक द्वारा लेखा व वित्त अधिकारी की देखरेख में अधिक बिल वसूलने की जांच की गई. जांच में गंभीर अनियमितता सामने आई और मनपा द्वारा दिये गए नोटिस का भी उक्त अस्पताल संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया. अस्पताल प्रशासन द्वारा बिल बुक क्र. 1 व 2 उपलब्ध नहीं कराई गई तथा और भी कई अनियमतता मिलने पर मनपा प्रशासन ने कोविड मरीजों के साथ आर्थिक रूप से धोखाधड़ी करने तथा मनपा प्रशासन को गुमराह व दिशाभूल करने का दोषी पाया. जिसक बाद मनपा ने सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, मुरबाड रोड, कल्याण (प.) का कोरोना अस्पताल घोषित किये गए आदेश को रद्द कर दिया है. उक्त अस्पताल  की  केडीएमसी द्वारा मुंबई नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन एक्ट 1949 के अनुसार दिए गए पंजीकरण दिनांक 30 नवंबर 2020 या उपरोक्त अनियमितता दूर कर अधिक बिल में वसूली गई रकम मरीजों को वापस करने और बिल बुक क्र.1 व 2 उपलब्ध करने जो भी पहले हो तब तक मान्यता रद्द करने का आदेश कडोमपा के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार ने दिया है.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ७२ मरीज, रिकवरी रेट ८९.८९ प्रतिशत    

- आंकड़ा ८८२०, स्वस्थ हुए ७९२८ मरीज, एक्टिव मरीज ६१३      

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने लगी थी और लगने लगा था कि अब यहां कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। लेकिन बुधवार को अचानक संक्रमण के मामले बढ़ गए. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ७२ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ४८, सोमवार को ४४, रविवार को ७२, शनिवार को ४७ मरीज मिले थे. वहीं अबतक २७९ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.८९ प्रतिशत है. बुधवार को ७२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८८२० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७९२८ तक पहुंच गई है. अभी ६१३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद अबतक २७९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ७२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १८ मरीज, कैंप चार से मिले ३४ मरीज तथा कैंप ५ से मिले १३ मरीज.  

ठाणे में बुधवार को मिले कोरोना के ४६५ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में धीरे-धीरे कमी आ रही थी लेकिन बुधवार को फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. बुधवार को कोरोना के ४६५ नए मामले सामने आये हैं और ३ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को ३२२, सोमवार को ३४०, रविवार को ३८६, शनिवार को ३९५ और शुक्रवार को ४०९ कोरोना के नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ४६५ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३३ हजार १३० और मृतकों की संख्या ९४५ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक ३ हजार ७०४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४१६ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २९ हजार ३४१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८६.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ८३ हजार ४७० लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में फिर कोरोना की रफ़्तार, मिले ४६३ नए मरीज

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के २९६ नए मामले आने से लगने लगा कि अब यहां कोरोना की  रफ़्तार कम हो रही है लेकिन बुधवार को फिर कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली और आंकड़ा ४६३ पर पहुंच गया. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४६३ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को २९६, सोमवार को ४१३, रविवार को ४५८, शनिवार को ४७० और शुक्रवार को ५९१ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के ४६३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३९ हजार ७३१ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७८५ हो गया है. वर्तमान में ४ हजार ७७३ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५४४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३४ हजार ३७३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५७, कल्याण पश्चिम में १४१, डोंबिवली पूर्व में १५१, डोंबिवली पश्चिम में १०२, मांडा टिटवाला में ९ और मोहना में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. 

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६९ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.२८ प्रतिशत      

- आंकड़ा ५९४२, स्वस्थ हुए ५३६५, एक्टिव मरीज ३५७                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में तीन दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आ रही थी लेकिन बुधवार को फिर कोरोना ने अपना रूप दिखाया और आकड़ा ६९ पर पहुंच गया. दरअसल बुधवार को कोरोना के ६९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को २५, सोमवार को ३१ और रविवार को ५० मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २२० लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.२८ प्रतिशत है. बुधवार को कोरोना के ६९ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ५९४२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५३६५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३५७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २२० मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २० हजार ८२९ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १५५ रिपोर्ट आना बांकी है. 

बदलापुर में मिले कोरोना के ५८ मरीज, रिकवरी रेट ९२.१५ प्रतिशत 

- आंकड़ा ५७२१, स्वस्थ हुए ५२७२ मरीज, एक्टिव मरीज ३७२      

बदलापुर (आर एस वर्मा) । बुधवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ गए. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को ४७, सोमवार को ८२, रविवार को ६४, शनिवार को ६८ और शुक्रवार को ९१ मरीज मिले थे. बुधवार को ५८ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ५७२१ हो गई है  जिसमें अभी ३७२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५२७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.१५ है. जबकि बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १६० लोग नपा के कवारंटीन में और ५३१३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८२४७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.














« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID