हर समाज को साथ में लेकर चलने की क्षमता रखता है कालानी परिवार- संतोष पांडेय
- पूर्व विधायक पप्पू कालानी के राजनीतिक विरासत को बखूबी संभाल रहे ओमी कालानी
उल्हासनगर, (संतोष झा). आज उल्हासनगर के महानायक पप्पू कालानी का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर कालानी परिवार तथा उनके चाहने वाले शहरवासियों को कुछ ना कुछ नई सौगात देते रहे हैं. इस बार फिर इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पूर्व विधायक पप्पू कालानी के सुपुत्र ओमी कालानी और उनकी टीओके यानी टीम ओमी कालानी शहर के लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने के उद्देश्य से मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत कर रहे हैं. इसका नाम दिया गया है `कालानी चेरिटेबल क्लिनिक'. इस क्लिनिक के माध्यम से लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए अपने घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा. लोगों को इस तरह की सुविधा दिलाने की सोच जो ओमी कालानी आज साकार करने जा रहे हैं वो काबिले तारीफ है. वैसे ये सभी को पता है कि कोरोना का संकटकाल हो या बाढ़ का समय हो, हर वक्त ओमी कालानी ने लोगों को राहत दिलाने का काम किया है. ये कहना है टीओके के कार्याध्यक्ष संतोष पांडेय का. उन्होंने कहा कि कालानी परिवार हर समाज को साथ में लेकर चलने की क्षमता रखता है. उल्हासनगर के महानायक और शिल्पकार कहे जाने वाले पूर्व विधायक पप्पू कालानी ने जिस प्रकार उल्हासनगर का विकास करवाया और शहर में हर समाज को सुरक्षा देने का काम किया उसे आज भी शहरवासी भली-भांति जानते हैं. यही वजह है कि उल्हासनगर ही नहीं समूचे महाराष्ट्र में पप्पू कालानी की एक राजनेता के रूप में अपनी पहचान है. अब अपने पिता पप्पू कालानी और मां ज्योति कालानी (पूर्व विधायक) की राजनीतिक विरासत को ओमी कालानी ने बखूबी संभाल लिया है. वे उल्हासनगर के लोगों को मुलभूत सुविधा दिलाने के लिए प्रयत्नशील हैं. संतोष पांडेय कहते हैं कि हर साल शहरवासी अपने लाडले नेता पप्पू कालानी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते आ रहे हैं जो इस बात का सबूत है कि शहरवासियों के दिलों में कालानी परिवार के प्रति अपार स्नेह है और यही स्नेह लोग उनके पुत्र ओमी कालानी से करते हैं.
उल्हासनगर में फिर मिले कोरोना के ३२ मरीज, रिकवरी रेट ९१.०७ प्रतिशत
- आंकड़ा ८१२३, स्वस्थ हुए ७४४९ मरीज, एक्टिव मरीज ४३१
उल्हासनगर। उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप निरंतर जारी है और कोरोना मरीजों की संख्या ८ हजार के आंकड़े को पार कर गई है. बीते २४ घंटे के दौरान ३२ नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और २ लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद जहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर ८१२३ तक पहुंच गई हैं, वहीं कुल मृतकों की संख्या २४३ हो गई है. राहत भरी बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.०७ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३२ मरीज मिले हैं जबकि मंगलवार को ३२, सोमवार को ३९, रविवार को ३८ और शनिवार को ३२ मरीज मिले थे. बुधवार को ३२ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८१२३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७४४९ तक पहुंच गई है. अभी ४३१ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २४३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ३२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ३ मरीज.
कल्याण-डोंबिवली में बुधवार को मिले ४३६ मरीज
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थमने के बजाय निरंतर अपना पांव पसार रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना कंट्रोल में नहीं आने से लोगों के बीच भय का माहौल है. इस बीच केडीएमसी क्षेत्र में बुधवार को ४३६ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ४०५, सोमवार को ४८५, रविवार को ४९८ और शनिवार को ४६७ मरीज मिले थे. यानी हर रोज आंकड़ों में उतर चढाव देखा जा रहा है. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ८ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६९९ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३२८२९ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ४३९० लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ३६३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २७८४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ७०, कल्याण पश्चिम १५४, डोंबिवली पूर्व १६७, डोंबिवली पश्चिम ९०, मांडा टिटवाला ४२ और मोहना में १३ मरीज मरीज पाए गए हैं।
अंबरनाथ में कोरोना से मृतकों की संख्या २०० के पार, मिले ७४ पॉजिटव
- आंकड़ा ५३३३, स्वस्थ हुए ४८१२, एक्टिव मरीज ३२०, रिकवरी रेट ९०.२३ प्रतिशत
अंबरनाथ। बुधवार को अंबरनाथ में एक बार फिर कोरोना ने छलांग लगाई और ७४ पॉजिटव मरीज मिले. जबकि मंगलवार को ३१ मरीज मिले थे. यहां हर रोज बड़ी तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव उपाय योजना कर रही है. मगर हर रोज दर्जनों पॉजिटिव मामले और आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.२३ प्रतिशत है. बुधवार को ७४ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५३३३ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४८१२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३२० लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २०१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १६३६३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ९४ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले ५७ कोरोना मरीज, रिकवरी रेट ९१.८८ प्रतिशत
- आंकड़ा ४६८४, स्वस्थ हुए ४३०४ मरीज, एक्टिव मरीज ३०७
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का कहर निरंतर जारी है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को ३८ सोमवार को ५५ मरीज मिले थे. इस प्रकार ४६८४ कोरोना बाधितों में से अभी ३०७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४३०४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.८८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४२४१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६७१८ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
प्रेस नोट
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें