घंटो बिजली बंद रहने से उल्हासनगरवासी परेशान
- कैम्प 4 और 5 में घंटो तक रही बिजली बंद
उल्हासनगर। उल्हासनगर में आए दिन कई घंटो तक और किसी भी वक्त बिजली सेवा बंद रहने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि उल्हासनगर में घंटो तक लाइट बंद होना कोई नई बात नहीं है. वर्षो से उल्हासनगर वासियों को बिजली की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अभी कोरोना के संकटकाल में दफ्तरों में काम करने वाले हों या फिर स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी हर कोई ऑन लाइन जुड़ा है. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि अगर किसी भी वक्त घंटों तक बिजली सेवा बंद रहे तो उनका काम कैसे होगा. मगर महावितरण के रवैये से यही लग रहा है कि उन्हें इन सब बातों से कोई सरोकार ही नहीं है. ताजा मामला सोमवार के दिन का है जब उल्हासनगर के कैंप 4 तथा 5 में लगातार बिजली 12 से 14 घंटो तक बंद रही, जिससे लोगों के बीच भारी गुस्सा रहा. दैनिक धनुषधारी से बातचीत में एक नागरिक ने बताया कि हमारे एरिया में सोमवार को लाइट 14 घंटो तक बंद थी तथा एमएसईबी (महावितरण) के अधिकारी से भी संपर्क नहीं हो पा रहा था. ऐसा ही कुछ मंगलवार को भी हुआ जब सुबह में घंटो तक लाइट बंद थी. मालूम हो कि बिजली विभाग अमूमन रखरखाव के नाम पर प्रायः हर शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे से शाम करीब साढ़े चार बजे तक बिजली सेवा बंद रखती है और ये वर्षों से चला आ रहा है. लेकिन अन्य दिनों में भी किसी भी वक्त घंटों घंटा बिजली सेवा बंद कर दी जाती है. बहरहाल अब देखना यह है कि वर्षो से चली आ रही लाइट की समस्या से उल्हासनगर वासियों को कब छुटकारा मिलता है.
उल्हासनगर में कोरोना के मिले ३२ मरीज, रिकवरी रेट ९१.५२ प्रतिशत
- आंकड़ा ८०९१, स्वस्थ हुए ७४०५ मरीज, एक्टिव मरीज ४४५
उल्हासनगर। मंगलवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के ३२ नए मामले सामने आये हैं. वहीं अभी तक २४१ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राहत भरी बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.५२ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३२ मरीज मिले हैं जबकि सोमवार को ३९, रविवार को ३८ और शनिवार को ३२ मरीज मिले थे. मंगलवार को ३२ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८०९१ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७४०५ तक पहुंच गई है. अभी ४४५ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २४१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ३२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ११ मरीज.
कल्याण-डोंबिवली में मंगलवार को मिले ४०५ मरीज
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थमने के बजाय एक बार फिर बड़ी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. यहां लगातार संक्रमण का प्रसार बढ़ता ही जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना कंट्रोल में नहीं आने से लोग भयभीत हैं. इस बीच केडीएमसी क्षेत्र में मंगलवार को ४०५ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि सोमवार को ४८५, रविवार को ४९८, शनिवार को ४६७, शुक्रवार को ४८६ मरीज मिले थे. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६९१ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३२३९३ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ४२२५ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में १५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २६४७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ३९, कल्याण पश्चिम ११७, डोंबिवली पूर्व १८०, डोंबिवली पश्चिम ५५, मांडा टिटवाला ७ और मोहना में ०७ मरीज मरीज पाए गए हैं।
अंबरनाथ में कोरोना के मिले ३१ पॉजिटव, एक्टिव मरीज २९६
- आंकड़ा ४२५९, स्वस्थ हुए ४७६५ मरीज, रिकवरी रेट ९०.६० प्रतिशत
अंबरनाथ। मंगलवार को अंबरनाथ में कोरोना के ३१ पॉजिटव मरीज मिले हैं. यहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि नपा प्रशासन लगातार कोरोना को कंट्रोल में करने की हर संभव उपाय योजना कर रही है. मगर हर रोज दर्जनों पॉजिटिव मामले और आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.६० प्रतिशत है. मंगलवार को ३१ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ४२४९ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४७६५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २९६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में १९८ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १६०१३ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १८ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में घटने लगे कोरोना मरीज, मिले ३८ मरीज, रिकवरी रेट ९१.९६ प्रतिशत
- आंकड़ा ४६२७, स्वस्थ हुए ४२५५ मरीज, एक्टिव मरीज २९९
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का कहर अब कम होता दिख रहा है. लेकिन फिलहाल ये कहना जल्दबाजी ही होगा क्योंकि यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को ५५ मरीज मै थे. इस प्रकार ४६२७ कोरोना बाधितों में से अभी २९९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४२५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.९६ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४८०५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६६२५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
प्रेस नोट
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें