पूर्व विधायक शीतलदास हरचंदानी को विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने दी श्रद्धांजलि
मुंबई. ७ सितंबर से शुरू हुए महाराष्ट्र विधानमंडल के दो दिवसीय मॉनसून सत्र में महाराष्ट्र विधानसभा में अधिवेशन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से तीन बार भाजपा विधायक रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शीतल दास हरचंदानी को श्रद्धांजलि दी और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. इस दौरान सदन में उल्हासनगर के भाजपा विधायक कुमार आयलानी शोक प्रस्ताव के समय उपस्थित रहकर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें कि नवजीवन बैंक के चेयरमेन और पूर्व विधायक शीतल दास हरचंदानी की कोरोना की चपेट में आने से बीते ७ जुलाई २०२० के दिन उपचार के दौरान निधन हो गया.उल्हासनगर में कोरोना के मिले ३९ मरीज, रिकवरी रेट ९१.४४ प्रतिशत
- आंकड़ा ८०५९, स्वस्थ हुए ७३६९ मरीज, एक्टिव मरीज ४५२
उल्हासनगर। उल्हासनगर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३९ नए मामले सामने आये हैं. अभी तक २३८ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. सुकून देने वाली बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.४४ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३९ मरीज मिले हैं जबकि रविवार को ३८ और शनिवार को ३२ मरीज मिले थे. सोमवार को ३९ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८०५९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७३६९ तक पहुंच गई है. अभी ४५२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २३८ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ३९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले १८ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ४ मरीज.कल्याण-डोंबिवली में फिर पांव पसार रहा कोरोना संक्रमण, मिले ४८५ मरीज
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. अगर पिछले ७ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो यह स्पष्ट है कि संक्रमण का प्रसार बढ़ता चला जा रहा है. तमाम कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना कंट्रोल में नहीं आने से लोग भयभीत हैं. इस बीच केडीएमसी क्षेत्र में सोमवार को ४८५ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ४९८, शनिवार को ४६७, शुक्रवार को ४८६, गुरुवार को ४०५ और बुधवार ३८४ मरीज मिले थे. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६८४ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३१९८८ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ३९७८ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ३२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २७३२६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ६३, कल्याण पश्चिम १०८, डोंबिवली पूर्व १७६, डोंबिवली पश्चिम ९०, मांडा टिटवाला ३९, मोहना में ०७ और पिसवाली में ०२ मरीज मरीज पाए गए हैं।अंबरनाथ में कोरोना के मिले ४१ पॉजिटव, एक्टिव मरीज ३०३
- आंकड़ा ५२२८, स्वस्थ हुए ४७३० मरीज, रिकवरी रेट ९०.४७ प्रतिशत
अंबरनाथ। अंबरनाथ में कोरोना का कहर बरकरार है. अबतक नपा इसे कंट्रोल में नहीं कर पाई है. हर रोज यहां दर्जनों पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन आंकड़ों में हर रोज उतार चढाव देखा जा रहा है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.४७ प्रतिशत है. सोमवार को ४१ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५२२८ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४७३० मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३०३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक शहर में १९५ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १५७६७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.बदलापुर में सोमवार को मिले कोरोना के ५५ मरीज, रिकवरी रेट ९१.७४ प्रतिशत
- आंकड़ा ४५८९, स्वस्थ हुए ४२१० मरीज, एक्टिव मरीज ३०६बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का कहर अबतक थमा नहीं है. हर रोज यहां दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं जिसे अबतक नपा प्रशासन कंट्रोल में नहीं कर पा रही है. हालांकि आंकड़ों में हर दिन उतार चढाव देखा जा रहा है और बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५५ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ४५८९ कोरोना बाधितों में से अभी ३०६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४२१० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.७४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४०९० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६५६४ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें