महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को उड़ाने की धमकी
- दुबई से दाऊद के नाम पर आया फोन
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक मुंबई के पश्चिमी उपनगर बांद्रा में स्थित सीएम ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री के लैंडलाइन पर तीन से चार बार फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद को दाउद इब्राहिम का आदमी बताया है. धमकी देने वाले शख्स ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी है. मामले की जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस जांच में जुटी है और सीएम ठाकरे के निवास स्थान मातोश्री की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया गया है कि शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे ये धमकी भरा फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह ठाकरे के घर को बम से उड़ा देगा. मुंबई पुलिस के मुताबिक मातोश्री में ऑपरेटर को शनिवार रात करीब साढ़े 10 बजे दो फोन आए थे. फोन पर दूसरी तरफ से बात कर रहे शख्स ने खुद को दाऊद का आदमी बताया और ठाकरे के आवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी. इस धमकी के बाद मातोश्री की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि किसी ने फेक कॉल किया था, लेकिन पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही है और मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई दी गई है. क्राइम ब्रांच ने कॉलर का पता लगाने के लिए टीमें बना दी हैं.
अंबरनाथ में रासायनिक गैस लीकेज से नागरिकों में दहशत
उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३८ मरीज, स्वस्थ हुए ७३२६ मरीज
- आंकड़ा ८०२०, एक्टिव मरीज ४५८, रिकवरी रेट ९१.३५ प्रतिशत
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना से अबतक ८ हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें ७३२६ लोग स्वस्थ हुए हैं और अभी तक २३६ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि बेहतर उपचार होने से रिकवरी रेट ९१.३५ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३८ मरीज मिले हैं जबकि शनिवार को ३२, शुक्रवार को २७, गुरुवार को ६६, बुधवार को २४, मंगलवार को २८, सोमवार को ४८ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. रविवार को ३८ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८०२० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २५ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७३२६ तक पहुंच गई है. अभी ४५८ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २३६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ३८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ८ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १६ मरीज, कैंप चार से मिले ८ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ५ मरीज.
कल्याण-डोंबिवली में कोरोना रफ़्तार में, मिले ४९६ मरीज
कल्याण। रविवार को कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४९६ मामले आने से एक बार फिर ये लग रहा है कि यहां कोरोना ने फिर अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. तमाम कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना कंट्रोल में नहीं आने से लोग भयभीत हैं. इस बीच केडीएमसी क्षेत्र में रविवार को ४९८ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ४६७, शुक्रवार को ४८६, गुरुवार को ४०५ और बुधवार ३८४ मरीज मिले थे. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६७८ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३१५०३ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ३८२३ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ३०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २७००२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ५१, कल्याण पश्चिम १६०, डोंबिवली पूर्व १६०, डोंबिवली पश्चिम ९७, मांडा टिटवाला १८, मोहना में ०४ और पिसवाली में ०६ मरीज मरीज पाए गए हैं।अंबरनाथ में कोरोना के मिले ४४ पॉजिटव, एक्टिव मरीज २८३
- आंकड़ा ५१८७, स्वस्थ हुए ४७०९ मरीज, रिकवरी रेट ९०.७८ प्रतिशत
अंबरनाथ। रविवार को अंबरनाथ में कोरोना के ४४ पॉजिटव मामले सामने आये हैं. इस प्रकार यहां अबतक कोरोना संक्रमण से ५१८७ लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें ४७०९ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, १९५ लोगों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में २८३ लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बता दें कि शनिवार को ४९, शुक्रवार को २६, गुरुवार को ३१, बुधवार को ४४, मंगलवार को ३४ और सोमवार को २० मामले सामने आये थे. इस प्रकार अंबरनाथ में हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.७८ प्रतिशत है. रविवार को ४४ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५१८७ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४७०९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २८३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक शहर में १९५ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १५६०२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें १ टेस्ट रिपोर्ट आनी बांकी है.बदलापुर में कोरोना का कहर, मिले ७१ मरीज, रिकवरी रेट ९१.३१ प्रतिशत
- आंकड़ा ४५३४, स्वस्थ हुए ४१४० मरीज, एक्टिव मरीज ३२१
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. यहां हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं जिसे अबतक नपा प्रशासन कंट्रोल में नहीं कर पा रही है. हालांकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है और बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ५३, शुक्रवार को ७९, गुरुवार को ८८, बुधवार को ५५, मंगलवार को ५६ और सोमवार को ५५ पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस प्रकार ४५३४ कोरोना बाधितों में से अभी ३२१ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४१४० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.३१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४०९० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६४७३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.Advertisement
Click Here To Check The latest offers on your favourite shoe
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें