BREAKING NEWS
featured

राज्यपाल ने दी अंतिम वर्ष की परीक्षा घर से देने की मंजूरी उल्हासनगर , कल्याण डोंबिवली अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट



राज्यपाल ने दी अंतिम वर्ष की परीक्षा घर से देने की मंजूरी

मुंबई। महाराष्ट्र में विश्वविद्यालय स्तर पर अंतिम वर्ष की परीक्षा छात्र अब घर बैठे दे पाएंगे। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इसे मंजूरी दे दी है। परीक्षा की प्रक्रिया १५ सितंबर से शुरू होगी और ३१ अक्टूबर तक परिणाम आएगा। इस बात की जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने राज्यपाल और उप-कुलपति के साथ हुई बैठक के बाद दी है. पत्रकारों से बातचीत में उदय सामंत ने कहा कि विद्यार्थी घर बैठकर ही परीक्षा दे पाएं, यह हमारा आग्रह था, इसे राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। परीक्षा के ऑनलाइन, ऑफलाइन विकल्पों के संदर्भ में अंतिम रिपोर्ट जल्द ही सरकार को मिल जाएगी। रिपोर्ट मिलते ही उसे तुरंत विश्वविद्यालयों को भेज दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सोमवार या मंगलवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन विभाग की एक बैठक ली जाएगी। इस बैठक में यूजीसी को परीक्षा के संदर्भ में अनुरोध करने का निर्णय लिया जाएगा। उदय सामंत ने कहा कि ३१ अक्टूबर तक महाराष्ट्र में सभी परिणाम घोषित कर सकें, इस संदर्भ में कुलगुरु सुहास पेडणेकर द्वारा ली गई भूमिका यूजीसी के समक्ष रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि १५ से ३० सितंबर तक प्रैक्टिकल और लिखित परीक्षा अक्टूबर के पहले सप्ताह में लेने का प्रयास है। प्रैक्टिकल आसान तरीके से कैसे ली जाए, इसके लिए विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर न जाना पड़े, इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। उदय सामंत ने कहा परीक्षा की तिथि विश्वविद्यालय निर्धारित करेगी

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २७ मरीज, रिकवरी रेट ९१.६४ प्रतिशत    

- आंकड़ा ७९५०, अबतक स्वस्थ हुए ७२८५ मरीज, एक्टिव मरीज ४३२   

उल्हासनगर। उल्हासनगर में गुरूवार को जब कोरोना ने रफ़्तार पकड़ी  और आंकड़ा ६६ पर पहुंच गया तब लगने लगा कि फिर कोरोना अपनी रफ़्तार पकड़ रहा है लेकिन शुक्रवार को अचानक कोरोना के २७ मामले आये. यानि यहां लगातार कोरोना का शासन-प्रशासन के साथ सह-मात का खेल चल रहा है. बता दें कि उल्हासनगर में कोरोना से अबतक ७९५० लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें ७२८५ लोग स्वस्थ हुए हैं और अभी तक २३२ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि बेहतर उपचार होने से रिकवरी रेट ९१.६४ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २७ मरीज मिले हैं जबकि गुरुवार को ६६, बुधवार को २४, मंगलवार को २८, सोमवार को ४८ तथा रविवार को ३४ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. शुक्रवार को २७ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ७९५० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७२८५ तक पहुंच गई है. अभी ४३२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २३२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो २७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले ६ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ७ मरीज.

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, शुक्रवार को मिले ४८६ मरीज 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना महामारी का कहर थम नहीं रहा है. पिछले दो दिन के आंकड़ों पर नजर डालने से पता चलता है कि केडीएमसी क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. खासकर हर रोज ८ से १० लोगों की मौत होना चिंताजनक बात है. इस बीच शुक्रवार को ४८६ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ४०५ और बुधवार ३८४ मरीज मिले थे. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ९ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६६५ हो गया है. शुक्रवार को कल्याण पश्चिम में सबसे ज्यादा १३२ मरीज पाए गए हैं। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मनपा प्रशासन हर तरह से कोरोना को काबू में करने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अबतक कोरोना कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है। कुल ३०५४० लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ३५५९ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में २०४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २६३१६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ९२, कल्याण पश्चिम १३२, डोंबिवली पूर्व ११७ , डोंबिवली पश्चिम १००, मांडा टिटवाला २७, मोहना में १८ मरीज मरीज पाए गए हैं।

अंबरनाथ में कोरोना के मिले २६ पॉजिटव, एक्टिव मरीज २७६  

- आंकड़ा ५०९८, स्वस्थ हुए ४६२४ मरीज, रिकवरी रेट ९०.७७ प्रतिशत                     

अंबरनाथ। अंबरनाथ शहर में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. कोरोना ने यहां ५ हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को २६ पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ३१, बुधवार को ४४, मंगलवार को ३४ और सोमवार को २० मामले सामने आये थे. इस प्रकार अंबरनाथ में हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.७७ प्रतिशत है. शुक्रवार को २६ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५०९८ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४६२४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २७६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में ४ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में १९४ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १५१८७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं.

बदलापुर में मिले कोरोना के ७९ पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीज ३३२     

- आंकड़ा ४४१०, स्वस्थ हुए ४००५ मरीज, रिकवरी रेट ९०.८९ प्रतिशत    

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना महामारी थमने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर रोज यहां आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ७९ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ८८, बुधवार को ५५, मंगलवार को ५६ और सोमवार को ५५ पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस प्रकार ४४१० कोरोना बाधितों में से अभी ३३२ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४००५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९०.८९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४५ लोग नपा के कवारंटीन में और ४४७२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६३०३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID