BREAKING NEWS
featured

महाराष्ट्र में ५ अक्टूबर से रेस्टोरेंट-बार खोलने की अनुमति , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 


• महाराष्ट्र में ५ अक्टूबर से रेस्टोरेंट-बार खोलने की अनुमति  

• स्कूल, कॉलेज तथा मंदिर के द्वारा खोलने पर निर्णय नहीं 

• अंतरराज्यीय ट्रेन सेवा बहाल होगी 

• ३१ अक्टूबर तक महाराष्ट्र में लागू रहेगा लॉक डाउन 

मुंबई, (संतोष झा)। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बाद देश अब अनलॉक के पांचवें चरण में प्रवेश करने जा रहा है. १ अक्टूबर से शुरू होने वाले अनलॉक- ५ के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा बुधवार को गाइडलाइन जारी की गई. अनलॉक ५ के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत १५ अक्टूबर से देश में सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स ५० फीसदी क्षमता के साथ खुल जाएंगे. इसके लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय विस्तृत रूप से दिशा-निर्देश जारी करेगा. उधर महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को ३१ अक्टूबर तक बढ़ा दिया है. वहीं महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार ने `मिशन बिगेन अगेन' के तहत कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए काफी दिनों से रेस्टोरेंट और बिअर बार को खोलने की राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही मुंबई के डब्बावालों को भी सरकार ने दिलासा दिया है. खबर है कि ५ अक्टूबर से राज्य में रेस्टोरेंट और बियर बार को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन केवल ५० प्रतिशत ग्राहक ही बैठ सकते हैं. इसके साथ ही मुंबई के डब्बावालों द्वारा भी अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों के लिए चल रही उपनगरीय ट्रेनों में उन्हें भी यात्रा करने की अनुमति दिए जाने की मांग की जा रही थी जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. उधर राज्य सरकार ने राज्य में लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है. बताया गया है कि सरकार ने जो भी अनुमति दी है इसके लिए सभी को कोविड-१९ के नियमों का पालन करना होगा. वहीं राज्य सरकार ने ३० सितंबर को समाप्त हो रहे लॉज डाउन की अवधि को बढाकर ३१ अक्टूबर कर दिया है. यानि कन्टेनमेंट जॉन में ३१ अक्टूबर तक लॉक डाउन लागू रहेगा.  

- स्कूल, कॉलेज तथा मंदिर के द्वारा खोलने पर निर्णय नहीं

 महाराष्ट्र सरकार ने अबतक स्कूल-कॉलेजों तथा मंदिर को खोलने के बाबत कोई निर्णय नहीं लिया है. जिससे यही कयास लगाए जा रहे हैं कि ३१ अक्टूबर तक राज्य में स्कूल, कॉलेज तथा मंदिर के द्वारा नहीं खुलेंगे। हालांकि गृह मंत्रालय ने कहा है कि संबंधित राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश १५ अक्टूबर के बाद इस बारे में फैसला ले सकेंगी.

- १५ अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत 

गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के मुताबिक देश में १५ अक्टूबर से सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स को खोलने की इजाजत होगी. ये सिनेमा हॉल्स, थियेटर, मल्टीप्लेक्स अपनी ५० फीसदी क्षमता के साथ ही काम करेंगे. यानि कि यहां पर आधी सीट खाली रहेंगे. इस बाबत केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय जल्द ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी करेगा. 

- १५ अक्टूबर से स्विमिंग पूल को भी इजाजत

गृह मंत्रालय ने तैराकों के ट्रेनिंग के उद्देश्य से इस्तेमाल किए जाने वाले स्विमिंग पूल को भी १५ अक्टूबर से खोलने की इजाजत दे दी है. 

 -मनोरंजन पार्क भी होंगे गुलजार

इसके अलावा मनोरंजन पार्कों को भी १५अक्टूबर से खोलने की इजाजत मिल गई है. गृह मंत्रालय ने मनोरंजन पार्क और इसी के जैसे दूसरी जगहों को भी खोलने की इजाजत दे दी है. 

- स्कूल, कॉलेज पर फैसला १५ अक्टूबर के बाद

स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट और दूसरी शिक्षण संस्थाओं को खोलने पर गृह मंत्रालय ने कहा है कि संबंधित राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश १५ अक्टूबर के बाद इस बारे में फैसला ले सकेंगी. इसके लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश स्कूल प्रबंधन और दूसरी एजेंसियों से बात करेंगी.

मंत्री एकनाथ शिंदे के शीघ्र स्वस्थहोने हेतु शिवसैनिकों ने किया महामृत्युंजय जप व यज्ञ



उल्हासनगर । महाराष्ट्र के नगरविकास मंत्री और ठाणे तथा गढ़चिरोली जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने तथा उनकी लंबी उम्र की कामना के लिए उल्हासनगर के शिवसेना शहर प्रमुख राजेंद्रचौधरी, उप शहर प्रमुख दिलीप गायकवाड, राजेंद्र शाहू, संदिप गायकवाड, युवा सेना केशहर अधिकारी बाला श्रीखंडे आदि शिवसैनिकों ने बुधवार को महामृत्युंजय जप और यज्ञ का आयोजन किया। यह धार्मिक कार्यक्रम कैंप क्रमांक १ स्थित बिर्ला गेट के समीप निलकंठेश्वर शिवमंदिर में सुबह ९ से १० बजे तक आयोजित किया गया. इस अवसर पर नगरसेविका ज्योति गायकवाड़, ग्रामीण शहर कक्ष प्रमुख जयकुमार किणी, विभाग प्रमुख सुरेश सोनावणे,उपविभाग प्रमुख विनोद सालेकर, प्रमोद पांडेय तथा शाखा प्रमुख केशव ओवलेकर, विल्सन डिसोजा, शैलेश हिमगिरे सहित शिवसैनिक शामिल हुए और धार्मिक आयोजन को सफल बनाया. शहर प्रमुख राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जबसे कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ तबसे लोगों को इससे बचाने के लिए एकनाथ शिंदे दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे थे. यहां तक कि कई बार उन्होंने पीपीई कीट पहनकर कोविड अस्पताल में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना. इसलिए वे जल्द अच्छे हो जाए और दुबारा महाराष्ट्र की जनता की सेवा में लगें यही सबकी कामना है.

उल्हासनगर में कोरोना के मिले ३८ मरीज, आंकड़ा ९१७२    

- स्वस्थ हुए ८२५८ मरीज, एक्टिव मरीज ६१५, रिकवरी रेट ९०.०३ प्रतिशत          

उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में बुधवार को कोरोना संक्रमितों के ३८ नए मामले आये हैं. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३८ मरीज मिले हैं. जबकि मंगलवार को ५०, सोमवार को ४२, रविवार को ७९ और शनिवार को ५० मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.०३ प्रतिशत है. बुधवार को ३८ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९१७२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५१ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८२५८ तक पहुंच गई है. अभी ६१५  एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौते के बाद अबतक २९९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ३८ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप पांच से मिले ८ मरीज.

 ठाणे में मंगलवार को मिले कोरोना के ४५८ मरीज

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के ४५८ नए मामले सामने आये हैं और ५ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को ४५८, सोमवार को ३३० और रविवार को ४१८ नए मामले सामने आये थे. बुधवार को कोरोना के ४५८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३५ हजार ८९१ और मृतकों की संख्या ९९५ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक ३ हजार ६५९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४२५ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३२ हजार ११७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८७.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख २० हजार ९३५ लोगों के जांच करवाए हैं.

केडीएमसी क्षेत्र में फिरकोरोना मरीजों में रिकार्ड वृद्धि, मिले ४८२ मरीज

- संक्रमितों की संख्या ४२.२३३,मृतकों की संख्या ८२६      

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवलीमहानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में मंगलवार को अचानक कोरोना मरीजों की संख्यामें रेकार्ड कमी देखी गई जब हर रोज ४०० से अधिक नए मामलों के बजाय केवल १७८ मामलेआये लेकिन बुधवार को फिर कोरोना उछाल भरते हुए अपने पुराने आंकड़ों पर जा पहुंचा.मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में४८२ नए मामले आये हैं. जबकि मंगलवार को १७८, सोमवार को ३०७, रविवार को ३४० औरशनिवार को ३७६ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार को कोरोना के ४८२मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४२ हजार २३३ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते२४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८२६ हो गया है.वर्तमान में ३ हजार ८९८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकिबीते २४ घंटे में ४६० मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३७हजार ७०९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों काविवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ७७, कल्याण पश्चिम में १४६,डोंबिवली पूर्व में १५८, डोंबिवली पश्चिम में ८५, मांडा टिटवाला में १२, मोहना में३ और पिसवली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५७पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.३६ प्रतिशत

- आंकड़ा ६२५९, स्वस्थ हुए ५६५६,एक्टिव मरीज ३७३      

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । दो दिनों सेअंबरनाथ में कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने लगी थी लेकिन बुधवार को अचानकमामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है. अंबरनाथ नगरपरिषद के जनसंपर्क विभाग के अनुसारबुधवार को कोरोना के ५७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि मंगलवार को २५, सोमवारको ३५, रविवार को ५७ और शनिवार को ४५ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २३० लोगों कीमौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भीकमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.३६ प्रतिशत है. बुधवार को कोरोना के ५७ मामले आनेके बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६२५९ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५६५६मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३७३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं.जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने सेअबतक २३० मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २२हजार ७५५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १०० रिपोर्ट आनाबांकी है.

बदलापुर में काबू में नहीं आ रहा कोरोना, मिले ७१ मरीज, रिकवरी रेट ९२.५८ प्रतिशत 

- आंकड़ा ६१३४, स्वस्थ हुए ५६७९ मरीज, एक्टिव मरीज ३७८    

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का मामला अबतक काबू में नहीं आ पाया है. हर रोज दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवार को ५८, सोमवार को ६४ और रविवार को ६१ मरीज मिले थे. बुधवार को ७१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६१३४ हो गई है जिसमें अभी ३७८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५६७९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.५८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १६५ लोग नपा के कवारंटीन में और ३८०६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ९१०० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


Recommended Deals



























« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID