BREAKING NEWS
featured

कर्मचारी ने लगाया कंपनी को 70 लाख का चूना , कोरोना अपडेट - उल्हासनगर, ठाणे, कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

 

कर्मचारी ने लगाया कंपनी को 70 लाख का चूना

अंबरनाथ ( कृष्णा लालवानी) । अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में रामुल हनुमंता अप्पार (68) ने महादेव कल्याणकर एंड कंपनी में काम करने वाले अभिजीत सुर्वे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में अप्पार ने पुलिस को बताया कि अभिजीत उनकी कंपनी में अकॉन्ट्स सेक्शन में कार्यरत था तथा कंपनी के सारे टैक्स भरने का काम उसे दिया गया था, जिसका गलत फायदा उठाकर उसने अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2019 तक कंपनी द्वारा भरे गए आएटीसी, प्राइवेट फण्ड, जीएसटी तथा अन्य टैक्स की जाली रसीदें बनाकर कंपनी में दी और उन टैक्स के पैसों का गबन किया।

रामुल अप्पार के अनुसार अभिजीत की जालसाजी का यह सिलसिला अक्टूबर तक चला, जिसके बाद कंपनी के सदस्यों को उसके बारे में पता चला और उन्होंने अभिजीत से गबन की गयी वह रक्कम वापस मांगी जो उस समय 70 लाख हो चुकी थी. जिस पर अभिजीत ने उन्हें अपने बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 5 चेक दिए, परन्तु वह पांचो चेक बाउंस हो गए. जिसके बाद कंपनी ने आरोपी अभिजीत के खिलाफ पुलिस स्टेशन में गबन का मामला दर्ज करवाया। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

उल्हासनगर में कोरोना के मिले ३० मरीज, रिकवरी रेट ९१.५६ प्रतिशत   

- आंकड़ा ८३५०, स्वस्थ हुए ७६४६ मरीज, एक्टिव मरीज ४४९ 

उल्हासनगर (संतोष झा) । मंगलवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के ३० नए मामले सामने आये हैं. वहीं अबतक २५५ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.५६ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३० मरीज मिले हैं जबकि सोमवार को ४० मरीज मिले थे. मंगलवार को ३० मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८३५० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७६४६ तक पहुंच गई है. अभी ४४९ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १० मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले ९ मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज तथा कैंप ५ से मिले १ मरीज.

ठाणे में मंगलवार को मिले ३०२ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । मंगलवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३०२ नए मामले सामने आये हैं और ६ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि सोमवार को ४०३ और रविवार को ३४७ मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३० हजार ८४७ और मृतकों की संख्या ९०७ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार मंगलवार तक ३ हजार ५६० लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३३५ लोग उपचार के बाद घर लोटे हैं और इस प्रकार अब तक २६ हजार ४३६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लोट चुके हैं और इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८५.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ३९ हजार २८८ लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में मंगलवार को मिले कोरोना के ३९६ नए मरीज 

कल्याण ( अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना जिस कदर बेकाबू हो चला था और हर रोज ५०० से अधिक मामले सामने आने लगे थे उसको रोकने में काफी हद तक मनपा प्रशासन सफल हो रही है ऐसा आभास मंगलवार को ३९६ केस सामने आने से लग रहा है. दरअसल सोमवार को ५००, रविवार को ५४९, शनिवार को ५७८, शुक्रवार को ५८८ और गुरुवार को ५९१  नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के ३९६ मामले सामने आये हैं जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३५ हजार ९३१ तक पहुंच गई हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३९६ नए मामले आये हैं जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७३९ हो गया है. उधर कुल ३५ हजार ९३१ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ५ हजार २०१ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ४६७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३० हजार १९१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५६, कल्याण पश्चिम में १२६, डोंबिवली पूर्व में ११०, डोंबिवली पश्चिम में ५९, मांडा टिटवाला में ३७, मोहना में ५ तथा पिसवाली में ३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ६० पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ८९.०२ प्रतिशत       

- आंकड़ा ५५८६, स्वस्थ हुए ४९७३, एक्टिव मरीज ४०४                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । मंगलवार को अंबरनाथ में कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए. दो दिनों से जहां ५० से कम मामले आने लगे थे वहीं मंगलवार को ६० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. दरअसल सोमवार को ४१ और रविवार को ३९ पॉजिटव मरीज मिले थे. मंगलवार को ६० मामले आने के बाद यहां आंकड़ा ५५८६ पर पहुंच गया है. हालांकि नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हर रोज कोरोना के आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ८९.०२ प्रतिशत है. मंगलवार को ६० मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५५८६ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४९७३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ४०४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २०९ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १८०६५ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ९८ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ८१ मरीज, रिकवरी रेट ९१.३१ प्रतिशत 

- आंकड़ा ५१६७, स्वस्थ हुए ४७१८ मरीज, एक्टिव मरीज ३७६   

बदलापुर (संतोष झा) । अबतक कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. लगातार दर्जनों मामले आने से यही कहा जा रहा है कि यहाँ कोरोना पूरी तरह से बेकाबू है. हालांकि नपा प्रशासन लगातार इसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश कर रही है मगर हर रोज के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में नपा प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पा रही है. मंगलवार को ८१ नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा ५१६७ हो गया है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को ८०, रविवार को ८६, शनिवार को ९२, शुक्रवार को ८२ और गुरुवार को ६२ मरीज मिले थे. इस प्रकार ५१६७ कोरोना बाधितों में से अभी ३७६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४७१८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.३१ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ३५ लोग नपा के कवारंटीन में और ४६४९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७४१७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••








प्रेस नोट ( बहतर पढ़ने के लिए किसी भी नोट पर क्लिक करे)























« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID