BREAKING NEWS
featured

ठाणे में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर

ठाणे में मास्क नहीं पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

ठाणे। ठाणे शहर में कोरोना का संक्रमण कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अब मनपा प्रशासन भी कोरोना को रोकने के लिए कमर कस ली है. दरअसल ठाणे शहर में मास्क नहीं पहनने वालों पर मनपा अब सख्ती बरतने वाली है और इस संदर्भ में मनपा ने 500 रुपये का जुर्माना लगाने का नियम बनाया है. शुक्रवार रात ठाणे मनपा आयुक्त विपिन शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किया. इसमें कहा गया है कि यह कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्दनेजर यह कदम जरूरी था. बता दें कि शुक्रवार की रात तक ठाणे शहर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 29463 थी, जबकि 885 लोगों की मौत हो चुकी है. ठाणे जिले के अन्य मनपा प्रशासन ने भी हाल ही में इसी तरह का आदेश जारी किया है. ठाणे जिले से सटे पालघर जिला प्रशासन ने भी जिले के लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि जो कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा. उसे मौके पर ही दंडित किया जायेगा.

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३९ मरीज, रिकवरी रेट ९१.०६  प्रतिशत       

- आंकड़ा ८२०७, स्वस्थ हुए ७५१८ मरीज, एक्टिव मरीज ४४०  

उल्हासनगर। शनिवार को उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के ३९  मामले सामने आने के बाद अब आंकड़ा ८२०७ पर पहुंच गया है जबकि अबतक २४९  लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.०६ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २५ मरीज मिले हैं जबकि शुक्रवार को २५, गुरूवार को २५, बुधवार को २०, मंगलवार को ३२ और सोमवार को ३९ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव जारी है. शनिवार को ३९ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८२०७ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७५१८ तक पहुंच गई है. अभी ४४० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २४९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले १८ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ७ मरीज.

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का कहर जारी, शनिवार को मिले ५७८ नए मरीज 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना का कहर जारी है. मनपा प्रशासन कोरोना को रोक पाने में पूरी तरह से असमर्थ नजर आ रहा है. शनिवार को ५७८ नए कोरोना मरीज सामने आए हैं औऱ ६ लोगों की मौत हो गई है. जबकि  केडीएमसी क्षेत्र में शुक्रवार को ५८८, गुरुवार को ५९१, बुधवार को ४३६, मंगलवार को ४०५ और सोमवार को ४८५ मरीज मिले थे. यानी हर रोज आंकड़ों में उतर चढाव देखा जा रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७२१ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३४५८६ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ५१३२ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ४२९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २८८३३    मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व १४८, कल्याण पश्चिम २०४, डोंबिवली पूर्व १०२, डोंबिवली पश्चिम १०४, मांडा टिटवाला १०, मोहना में ९ और पिसवाली में १ मरीज पाए गए हैं।

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ५० पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.४७  प्रतिशत       

- आंकड़ा ५४४६, स्वस्थ हुए ४९२७, एक्टिव मरीज ३१५                        

अंबरनाथ। शनिवार को अंबरनाथ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ गए जब ५० पॉजिटिव मामले सामने आये. वहीं शुक्रवार को ४२, गुरुवार को २१ और बुधवार को ७४ पॉजिटव मरीज मिले थे. नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हर रोज कोरोना के आंकड़ों में उतार देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.४७ प्रतिशत है. शनिवार को ५० मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५४४६ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४९२७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३१५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में २०४ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १७२६७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १४६ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना पकड़ रहा रफ़्तार, मिले ९२ मरीज, रिकवरी रेट ९२.५४ प्रतिशत 

- आंकड़ा ४९२०, स्वस्थ हुए ४५५३ मरीज, एक्टिव मरीज २९४   

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ती जा रही है. पहले जहां हर रोज ५० से कम मामले सामने आते थे वहीं अब आंकड़ा १०० के करीब पहुँचने लगा है. नपा प्रशासन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए की जा रही हर संभव कोशिश नाकाम नजर आ रही है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ९२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ८२, गुरुवार को ६२, बुधवार को ५७, मंगलवार को ३८ और सोमवार को ५५ मरीज मिले थे. इस प्रकार ४९२० कोरोना बाधितों में से अभी २९४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४५५३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.५४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४२ लोग नपा के कवारंटीन में और ४४८४ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७०४३ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.







प्रेस नोट












« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID