BREAKING NEWS
featured

आधे घंटे की बारिश में पानी से भर गई उल्हासनगर की सड़के कोरोना अपडेट - उल्हासनगर , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर



- जानलेवा बनते जा रहे है उल्हासनगर में सड़को के गड्ढे




उल्हासनगर। वर्षों से उल्हासनगर में सड़कों के गड्ढे लोगो के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है. आश्चर्य की बात ये है कि हर वर्ष सड़कों के रख रखाव और नयी सड़कें बनाने के नाम पर करोड़ों रुपया तो खर्च हो रहा है लेकिन अबतक सड़कों की हालत सुधर नहीं पाई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से सड़कों का काम हो रहा है. पाठकों को ये जानकर आश्चर्य होगा कि शुक्रवार दोपहर में महज आधे घंटे की तेज बारिश से उल्हासनगर की आधी सड़के पानी से भर गई । बारिश शुरू होने के बाद से ही देखते ही देखते सड़के पानी से पूरी तरह भर गई और अंत में 2 से 3 फीट तक पानी सड़कों पर भर गया। जिसके चलते सड़कों के गड्ढे समझ में नहीं आने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे उल्हासनगर के सड़को की हालात की स्थिति का सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि जिन्हें बनाने के लिए करोड़ो रुपये खर्च किये जाते हैं लेकिन इसकी दुर्दशा बरकरार है. यानि सड़को के गड्ढे उल्हासनगर वासियो के लिए अब जानलेवा बनते जा रहे हैं. जिस प्रकार बारिश के आने से सड़कों पर पानी भर जाता है, उसके बाद गड्ढे नहीं दिखने के कारण शहर में कई दुर्घटनाए घट रही है। ऐसे में मनपा प्रशासन को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि जिन सड़को पर करोड़ो रूपये खर्च किये जा रहे हैं वो खर्च सही मायने में हो रहा है कि नहीं ?

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २५ मरीज, रिकवरी रेट ९१.७९ प्रतिशत       

- आंकड़ा ८१६८, स्वस्थ हुए ७४९१ मरीज, एक्टिव मरीज ४३१ 

उल्हासनगर। उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना के २५ मामले सामने आने के बाद अब आंकड़ा ८१६८ पर पहुंच गया है जबकि अबतक २४५ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत भरी बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.७९ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २५ मरीज मिले हैं जबकि गुरूवार को २५, बुधवार को २०, मंगलवार को ३२ और सोमवार को ३९ मरीज मिले थे. शुक्रवार को २५ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८१६८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७४९१ तक पहुंच गई है. अभी ४३१ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २४६ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले ५ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ४ मरीज.

कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का प्रकोप, मिले ५८८ मरीज 

कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. जिसे रोक पाने मनपा प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. केडीएमसी क्षेत्र में शुक्रवार को ५८८ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि गुरुवार को ५९१, बुधवार को ४३६, मंगलवार को ४०५ और सोमवार को ४८५ मरीज मिले थे. यानी हर रोज आंकड़ों में उतर चढाव देखा जा रहा है. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ७ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७१५ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३४००८ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ४९८९ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में १८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २८४०४   मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ७५, कल्याण पश्चिम १६४, डोंबिवली पूर्व १८४, डोंबिवली पश्चिम ११५, मांडा टिटवाला ३३, मोहना में १२ और पिसवाली में ५ मरीज पाए गए हैं।

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ४२ पॉजिटव, रिकवरी रेट ९०.४१ प्रतिशत       

- आंकड़ा ५३९६, स्वस्थ हुए ४८७९, एक्टिव मरीज ३१४           

अंबरनाथ। शुक्रवार को अंबरनाथ में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ गए जब ४२ पॉजिटिव मामले सामने आये. वहीं गुरुवार को २१ और बुधवार को ७४ पॉजिटव मरीज मिले थे. नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हर रोज कोरोना के आंकड़ों में उतार देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.४१ प्रतिशत है. शुक्रवार को ४२ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५३९६ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४८७९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३१४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २०३ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १६९६७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १३८ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना का कहर बरकरार, मिले ८२ मरीज, रिकवरी रेट ९२.२९ प्रतिशत 

- आंकड़ा ४८२८, स्वस्थ हुए ४४५६ मरीज, एक्टिव मरीज २९९  

बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. नपा प्रशासन द्वारा इसे रोकने के लिए की जा रही हर संभव कोशिश नाकाम नजर आ रही है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ६२, बुधवार को ५७, मंगलवार को ३८ और सोमवार को ५५ मरीज मिले थे. इस प्रकार ४८२८ कोरोना बाधितों में से अभी २९९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४४५६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.२९ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४७ लोग नपा के कवारंटीन में और ४५२७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६९२९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


प्रेस नोट















« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID