उल्हासनगर में मिले कोरोना के ६९ मरीज, रिकवरी रेट ८९.७९ प्रतिशत
- आंकड़ा ८८८९, स्वस्थ हुए ७९८१ मरीज, एक्टिव मरीज ६२६
उल्हासनगर (संतोष झा) । गुरुवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमितों के ६९ नए मामले सामने आये हैं. जबकि ३ लोगों की मौत हुई है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ६९ मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को ७२, मंगलवार को ४८, सोमवार को ४४ और रविवार को ७२ मरीज मिले थे. वहीं अबतक २८२ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.७९ प्रतिशत है. गुरुवार को ६९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८८८९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७९८१ तक पहुंच गई है. अभी ६२६ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २८२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ६९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले ६ मरीज, कैंप तीन से मिले १४ मरीज, कैंप चार से मिले २५ मरीज तथा कैंप ५ से मिले १८ मरीज.
ठाणे में बुधवार को मिले कोरोना के ३८९ कोरोना मरीज
ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के ३८९ नए मामले सामने आये हैं और ८ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को ४६५, मंगलवार को ३२२, सोमवार को ३४० और रविवार को ३८६ कोरोना के नए मामले सामने आये थे. गुरुवार को कोरोना के ३८९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३३ हजार ४९९ और मृतकों की संख्या ९५३ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार गुरुवार तक ३ हजार ६३३ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४५२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २९ हजार ७९३ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८६.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ८८ हजार ४९१ लोगों के जांच करवाए हैं।
कल्याण-डोंबिवली में बेकाबू हो रहा कोरोना, मिले ४८१ नए मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बेकाबू होने लगा है. वहीं मृतकों की संख्या भी हर रोज बड़ी तेजी से बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४८१ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को ४६३, मंगलवार को २९६ और सोमवार को ४१३ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के ४८१ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४० हजार २१२ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में १० मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७९५ हो गया है. वर्तमान में ४ हजार ७३६ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५०८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३४ हजार ८८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५१, कल्याण पश्चिम में १५६, डोंबिवली पूर्व में १५९, डोंबिवली पश्चिम में ८३, मांडा टिटवाला में १९, मोहना में १२ और पिसवाली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५० पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.३७ प्रतिशत
- आंकड़ा ५९९२, स्वस्थ हुए ५४१५, एक्टिव मरीज ३५६
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में गुरुवार को कोरोना के ५० पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ६९, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३१ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २२१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.३७ प्रतिशत है. गुरुवार को कोरोना के ५० मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ५९९२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५४१५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३५६ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में २२१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २१ हजार १८४ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ११८ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ६८ मरीज, रिकवरी रेट ९२.१० प्रतिशत
- आंकड़ा ५७८९, स्वस्थ हुए ५३३२ मरीज, एक्टिव मरीज ३८०
बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. नपा प्रशासन द्वारा लगातार उपाय योजना के बावजूद हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ५८, मंगलवार को ४७, सोमवार को ८२ और रविवार को ६४ मरीज मिले थे. गुरुवार को ६८ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ५७८९ हो गई है जिसमें अभी ३८० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५३३२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.१० है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ५३६२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८३७५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें