उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४४ मरीज, रिकवरी रेट ९०.३४ प्रतिशत
- आंकड़ा ८७००, स्वस्थ हुए ७८६० मरीज, एक्टिव मरीज ५६८
उल्हासनगर (संतोष झा) । सोमवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के ४४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि २ मरीजों की मौत हुई है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४४ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ६४, शनिवार को ४७, शुक्रवार को ७१ और गुरुवार को ६६ मरीज मिले थे. वहीं अबतक २७२ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.३४ प्रतिशत है. सोमवार को ४४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८७०० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७८६० तक पहुंच गई है. अभी ५६८ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २७२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ४४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले १० मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ७ मरीज, कैंप चार से मिले १० मरीज तथा कैंप ५ से मिले १४ मरीज.
ठाणे में मिले कोरोना के ३४० कोरोना मरीज
ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३४० नए मामले सामने आये हैं और ८ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को ३८६, शनिवार को ३९५, शुक्रवार को ४०९ और गुरुवार को ४०६ कोरोना के नए मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३२ हजार ३४३ और मृतकों की संख्या ९३८ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक ३ हजार ७४५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३६० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २८ हजार ५२० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८५.९ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ७२ हजार २६७ लोगों के जांच करवाए हैं.
कल्याण-डोंबिवली में सोमवार को मिले कोरोना के ४१३ नए मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । सोमवार को कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४१३ नए मामले सामने आये हैं. तीन दिनों के आंकड़ों से अब ये लग रहा है कि कोरोना के मामलों में कुछ कमी आ रही है. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४१३ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को ४५८, शनिवार को ४७०, शुक्रवार को ५९१ और गुरुवार को ५७२ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ४१३ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३८ हजार ९७२ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७७३ हो गया है. वर्तमान में ५ हजार १४८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३३ हजार २५१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ७९, कल्याण पश्चिम में ११४, डोंबिवली पूर्व में १२१, डोंबिवली पश्चिम में ७६, मांडा टिटवाला में १६, मोहना में ६ और पिसवली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३१ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.४४ प्रतिशत
- आंकड़ा ५८४८, स्वस्थ हुए ५२८९, एक्टिव मरीज ३४३
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में सोमवार को कोरोना के ३१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ५० मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २१६ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.४४ प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना के ३१ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ५८४८ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५२८९ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३४३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक शहर में २१६ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २० हजार १४१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १५२ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में कहर बरपा रहा कोरोना, मिले ८२ मरीज, रिकवरी रेट ९१.२७ प्रतिशत
- आंकड़ा ५६१६, स्वस्थ हुए ५१२६ मरीज, एक्टिव मरीज ४१४
बदलापुर (आर एस वर्मा) । सोमवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ६४, शनिवार को ६८ और शुक्रवार को ९१ मरीज मिले थे. इस प्रकार हर रोज के आंकड़े बता रहे हैं कि यहां कोरोना पूरी तरह से अपना कहर बरपा रहा है और इसपर नियंत्रण कर पाने में नपा प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पा रही है. हालांकि नपा लगातार इसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश कर रही है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ५६१६ कोरोना बाधितों में से अभी ४१४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५१२६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.२७ है. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७६ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १६० लोग नपा के कवारंटीन में और ५३३७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८०५५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें