उल्हासनगर में कोरोना के मिले ५० मरीज, आंकड़ा ९१३४
- स्वस्थ हुए ८२०७ मरीज, एक्टिव मरीज ६३१, रिकवरी रेट ८९.८५ प्रतिशत
ठाणे में मंगलवार को मिले कोरोना के ३३० मरीज
केडीएमसी क्षेत्र में कोरोना के मरीजों में रिकार्ड कमी, मिले १७८ मरीज
- संक्रमितों की संख्या ४१,७५१, मृतकों की संख्या ८२१
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं. दरअसल लगातार यहां ५०० से अधिक मामले हर रोज सामने आ रहे थे. इस बीच बीते चार दिनों से मरीजों की संख्या कम होने लगी और मंगलवार को केवल १७८ मरीज मिलने से आम लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी मंगलवार का दिन काफी राहत भरा रहा. इसके साथ ही बेहतर उपचार के चलते हर रोज एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है. हालांकि अभी ये कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि यहां आंकड़ों में हर रोज उतार चढाव देखा जाता है. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को केडीएमसी क्षेत्र में १७८ नए मामले आये हैं. जबकि सोमवार को ३०७, रविवार को ३४०, शनिवार को ३७६ और शुक्रवार को ३३८ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं मंगलवार को कोरोना के १७८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४१ हजार ७५१ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८२१ हो गया है. वर्तमान में ३ हजार ८८१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३७ हजार २४९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ४४, कल्याण पश्चिम में ३४, डोंबिवली पूर्व में ५५, डोंबिवली पश्चिम में ३८, मांडा टिटवाला में ६ और मोहना में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के २५ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.६६ प्रतिशत
- आंकड़ा ६२०२, स्वस्थ हुए ५६२३, एक्टिव मरीज ३५३
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में मंगलवार को कोरोना के २५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि सोमवार को ३५, रविवार को ५७ और शनिवार को ४५ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २२६ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां एक्टिव मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है और रिकवरी रेट ९०.६६ प्रतिशत है. मंगलवार को कोरोना के ३५ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६२०२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५६२३ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३५३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक २२६ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २२ हजार ४४७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १२८ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ५८ मरीज, रिकवरी रेट ९२.६७ प्रतिशत
- आंकड़ा ६०६३, स्वस्थ हुए ५६१९ मरीज, एक्टिव मरीज ३६७
बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५८ नए मामले सामने आये हैं. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि सोमवार को ६४, रविवार को ६१, शनिवार को ४३ और शुक्रवार को ४८ मरीज मिले थे. मंगलवार को ५८ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६०६३ हो गई है जिसमें अभी ३६७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५६१९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.६७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५५ लोग नपा के कवारंटीन में और ३६७३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८९५६ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें