उल्हासनगर में कोरोना के मिले ४२ मरीज, आंकड़ा ९०८४
- स्वस्थ हुए ८१५८ मरीज, एक्टिव मरीज ६३२, रिकवरी रेट ८९.८१ प्रतिशत
उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में सोमवार को कोरोना संक्रमितों के ४२ नए मामले आये हैं. जबकि २४ घंटे के दौरान ३ लोगों की मौत हुई है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४२ मरीज मिले हैं. जबकि रविवार को ७९, शनिवार को ५० और शुक्रवार को मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.८१ प्रतिशत है. सोमवार को ४२ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९०८४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८१५८ तक पहुंच गई है. अभी ६३२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २९४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ४२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले २ मरीज, कैंप तीन से मिले १२ मरीज, कैंप चार से मिले १६ मरीज तथा कैंप ५ से मिले १० मरीज.
ठाणे में सोमवार को मिले कोरोना के ३३० कोरोना मरीज
ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३३० नए मामले सामने आये हैं और ७ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को ४१८, शनिवार को ४२७ और शुक्रवार को ४२९ नए मामले सामने आये थे. सोमवार को कोरोना के ३३० नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३५ हजार १०३ और मृतकों की संख्या ९८३ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक ३ हजार ७२५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३७३ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३१ हजार २७५ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८६.९ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख १० हजार ०३१ लोगों के जांच करवाए हैं.
कल्याण-डोंबिवली में मिले कोरोना के ३०७ मरीज, संक्रमितों की संख्या ४१,५७३
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के ३०७ नए मामले सामने आये हैं. वहीं मृतकों की संख्या भी हर रोज बढ़ती जा रही है. मनपा प्रशासन यहां कोरोना को काबू में कर पाने में अबतक पूरी तरह से विफल नजर आ रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३०७ नए मामले आये हैं. जबकि रविवार को ३४०, शनिवार को ३७६ और शुक्रवार को ३३८ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं सोमवार को कोरोना के ३०७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४१ हजार ५७३ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८१६ हो गया है. वर्तमान में ४ हजार १८० लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३९८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३६ हजार ७७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ४७, कल्याण पश्चिम में १०४, डोंबिवली पूर्व में ८२, डोंबिवली पश्चिम में ४९, मांडा टिटवाला में १५और मोहना में ६ और पिसवाली में ४ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ३५ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.२० प्रतिशत
- आंकड़ा ६१७७, स्वस्थ हुए ५५७२, एक्टिव मरीज ३७९
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में सोमवार को कोरोना के ३५ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि रविवार को ५७, शनिवार को ४५ और शुक्रवार को ४८ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २२१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.२० प्रतिशत है. सोमवार को कोरोना के ३५ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६१७७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५५७२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३७९ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ५ मरीजों की मौत के बाद शहर में अबतक कोरोना की चपेट में आने से २२६ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २२ हजार २१० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ९९ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ६४ मरीज, रिकवरी रेट ९२.५७ प्रतिशत
- आंकड़ा ६ हजार के पार, स्वस्थ हुए ५५५९ मरीज, एक्टिव मरीज ३६९
बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६४ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि रविवार को ६१, शनिवार को ४३ और शुक्रवार को ४८ मरीज मिले थे. सोमवार को ६४ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ६००५ हो गई है जिसमें अभी ३६९ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५५५९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.५७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १६० लोग नपा के कवारंटीन में और ३८३९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८८४९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें