उल्हासनगर में कोरोना का आंकड़ा ९ हजार के पार, रविवार को मिले ७९ मरीज
- स्वस्थ हुए ८१०५ मरीज, एक्टिव मरीज ६४६, रिकवरी रेट ८९.६४ प्रतिशत
उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है. रविवार को ७९ नए मामले आने के बाद यहां कोरोना का आंकड़ा ९ हजार को पार कर लिया है. जबकि २४ घंटे के दौरान ४ लोगों की मौत हुई है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ७९ मरीज मिले हैं. जबकि शनिवार को ५०, शुक्रवार को २४, गुरुवार को ६९, बुधवार को ७२, मंगलवार को ४८ और सोमवार को ४४ मरीज मिले थे. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.६४ प्रतिशत है. रविवार को ७९ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ९०४२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८१०५ तक पहुंच गई है. अभी ६४६ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद अबतक २९१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ७९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले ८ मरीज, कैंप तीन से मिले १५ मरीज, कैंप चार से मिले ३७ मरीज तथा कैंप ५ से मिले १३ मरीज.
ठाणे में रविवार को मिले कोरोना के ४१८ कोरोना मरीज
ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के ४१८ नए मामले सामने आये हैं और ७ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शनिवार को ४२७ शुक्रवार को कोरोना के ४२९, गुरुवार को ३८९, बुधवार को ४६५, मंगलवार को ३२२ और सोमवार को ३४० नए मामले सामने आये थे. रविवार को कोरोना के ४१८ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३४ हजार ७७३ और मृतकों की संख्या ९७७ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक ३ हजार ७७४ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३८४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३० हजार ९०२ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८६.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक ३ लाख ०४ हजार ९६१ लोगों के जांच करवाए हैं.
कल्याण-डोंबिवली में मिले कोरोना के ३४० मरीज, संक्रमितों की संख्या ४१,२६६
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के ३४० नए मामले सामने आये हैं. वहीं मृतकों की संख्या भी हर रोज तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां कोरोना को अबतक काबू में कर पाने में मनपा प्रशासन पूरी तरह से विफल नजर आ रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३४० नए मामले आये हैं. जबकि शनिवार को ३७६, शुक्रवार को ३३८, गुरूवार को ४८१. बुधवार को ४६३, मंगलवार को २९६ और सोमवार को ४१३ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं रविवार को कोरोना के ३४० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४१ हजार २६६ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८१२ हो गया है. वर्तमान में ४ हजार २६५ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५६९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३६ हजार ३७९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ६३, कल्याण पश्चिम में १०५, डोंबिवली पूर्व में ७५, डोंबिवली पश्चिम में ७८, मांडा टिटवाला में ४ और मोहना में १४ और पिसवाली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५७ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.९१ प्रतिशत
- आंकड़ा ६१४२, स्वस्थ हुए ५५३५, एक्टिव मरीज ३८३
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में रविवार को कोरोना के ५७ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ४५, शुक्रवार को ४८, गुरुवार को ५०, बुधवार को ६९, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३१ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २२१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.९१ प्रतिशत है. रविवार को कोरोना के ५७ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६१४२ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५५३५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३८३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मौत के बाद शहर में अबतक कोरोना की चपेट में आने से २२१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २२ हजार ००७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ७५ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ६१ मरीज, रिकवरी रेट ९२.७२ प्रतिशत
- आंकड़ा ५९४१, स्वस्थ हुए ५५०९ मरीज, एक्टिव मरीज ३५५
बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६१ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ४३, शुक्रवार को ४८, गुरुवार को ६८, बुधवार को ५८, मंगलवार को ४७ और सोमवार को ८२ मरीज मिले थे. रविवार को ६१ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ५९४१ हो गई है जिसमें अभी ३५५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५५०९ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.७२ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा के कवारंटीन में और ५१३५ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८६९५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें