BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर , कल्याण डोंबिवली , ठाणे , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की शुक्रवार की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के २४ मरीज, रिकवरी रेट ८९.९५ प्रतिशत     

- आंकड़ा ८९१३, स्वस्थ हुए ८०१७ मरीज, एक्टिव मरीज ६१२       

उल्हासनगर (संतोष झा) । शुक्रवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमितों के २४ नए मामले सामने आये हैं. जबकि २ लोगों की मौत हुई है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २४  मरीज मिले हैं. जबकि गुरुवार को ६९, बुधवार को ७२, मंगलवार को ४८ और सोमवार को ४४ मरीज मिले थे. वहीं अबतक २८२ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ८९.९५ प्रतिशत है. शुक्रवार को २४ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८९१३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ३६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ८०१७ तक पहुंच गई है. अभी ६१२ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २८४ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शुक्रवार को जो २४ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले ३ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ५ मरीज.

कल्याण-डोंबिवली में मिले कोरोना के ३३८ मरीज, संक्रमितों की संख्या ४०५५०  

- मृतकों की संख्या हुई ८०० के पार  

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं. यहां शुक्रवार तक संक्रमितों की संख्या ४० हजार ५५० पर  पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या भी हर रोज तेजी से बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को केडीएमसी क्षेत्र में ३३८ नए मामले आये हैं. जबकि गुरूवार को ४८१. बुधवार को ४६३, मंगलवार को २९६ और सोमवार को ४१३ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शुक्रवार को कोरोना के ३३८ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ४० हजार ५५० तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ८०१ हो गया है. वर्तमान में ४ हजार ६७२ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ३९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३५ हजार २७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ३६, कल्याण पश्चिम में १०४, डोंबिवली पूर्व में ११९, डोंबिवली पश्चिम में ६७, मांडा टिटवाला में १०, मोहना में १ और पिसवाली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

ठाणे में शुक्रवार को मिले कोरोना के ४२९ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के ४२९ नए मामले सामने आये हैं और ९ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि गुरुवार को ३८९, बुधवार को ४६५, मंगलवार को ३२२ और सोमवार को ३४० कोरोना के नए मामले सामने आये थे. शुक्रवार को कोरोना के ४२९ नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या ३३ हजार ९२८ और मृतकों की संख्या ९६२ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शुक्रवार तक ३ हजार ६५९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३९४ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक ३० हजार १८७ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८६.७ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ९३ हजार ९१२ लोगों के जांच करवाए हैं.

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४८ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.१४ प्रतिशत       

- आंकड़ा ६०४०, स्वस्थ हुए ५४४५, एक्टिव मरीज ३७४                 

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में शनिवार को कोरोना के ४८ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ५०, गुरुवार को ५०, बुधवार को ६९, मंगलवार को २५ और सोमवार को ३१ मामले सामने आये थे. वहीं अबतक २२१ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.१४ प्रतिशत है. शुक्रवार को कोरोना के ४८ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ६०४० हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५४४५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३७४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. जबकि शहर में अबतक कोरोना की चपेट में आने से २२१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक २१ हजार ४८७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १६२ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ४८ मरीज, रिकवरी रेट ९२.३७ प्रतिशत 

- आंकड़ा ५८३७, स्वस्थ हुए ५३९२ मरीज, एक्टिव मरीज ३६८     

बदलापुर (आर एस वर्मा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का कहर बरकरार है. अबतक नपा प्रशासन यहां कोरोना को काबू में नहीं कर पाई है. नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ४८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि गुरुवार को ६८, बुधवार को ५८, मंगलवार को ४७ और सोमवार को ८२ मरीज मिले थे. शुक्रवार को ४८ नए मरीज मिलने से यहां कुल संक्रमितों की संख्या ५८३७ हो गई है जिसमें अभी ३६८ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ५३९२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.३७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७७ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ५३२८ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ८४८७ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.





प्रेस नोट 
















« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID