उल्हासनगर में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, मिले ६६ मरीज, रिकवरी रेट ९१.४३ प्रतिशत
आंकड़ा ८४७४, स्वस्थ हुए ७७४८ मरीज, एक्टिव मरीज ४६४
उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. खासकर दो दिनों में मिले नए केस से यही कयास लगाये जा रहे हैं. दरअसल गुरुवार को ६६ नए मामले सामने आये हैं जबकि बुधवार को ५८, मंगलवार को ३० और सोमवार को ४० मरीज मिले थे. वहीं अबतक २६२ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.४३ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ६६ मरीज मिले हैं जिसके बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८४७४ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ५९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७७४८ तक पहुंच गई है. अभी ४६४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ३ मरीजों की मौत के बाद अबतक २६२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो ६६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ४ मरीज, कैंप दो से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले १० मरीज, कैंप चार से मिले २३ मरीज तथा कैंप ५ से मिले २४ मरीज.
ठाणे में गुरुवार को मिले ४०६ कोरोना मरीज
ठाणे (रवि टाक) । गुरुवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४०६ नए मामले सामने आये हैं और ७ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि बुधवार को ३६४, मंगलवार को ३०२ सोमवार को ४०३ और रविवार को कोरोना के ३४७ नए मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३१ हजार ६१७ और मृतकों की संख्या ९१८ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक ३ हजार ६७९ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २६२ लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २७ हजार ०७६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८५.५ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ५० हजार ६०० लोगों के जांच करवाए हैं.
कल्याण-डोंबिवली में कंट्रोल नहीं हो रहा कोरोना, मिले कोरोना के ५७२ नए मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ने फिर अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. तमाम कोशिशों के बावजूद अबतक यहां कोरोना को कंट्रोल में नहीं किया जा सका है. हालांकि लोगों की लापरवाही भी इसकी एक मुख्य वजह मानी जा रही है. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५७२ नए मामले आये हैं. जबकि बुधवार को ५३७, मंगलवार को ३९६, सोमवार को ५००, रविवार को ५४९ और शनिवार को ५७८ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं गुरुवार को कोरोना के ५७२ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३७ हजार ०४० तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७५० हो गया है. वर्तमान में ५ हजार ३१८ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ४८५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३१ हजार १७२ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ७२, कल्याण पश्चिम में १६६, डोंबिवली पूर्व में १७१, डोंबिवली पश्चिम में ८५, मांडा टिटवाला में ५२, पिसवली में ८ और मोहना में १८ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ५३ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.१२ प्रतिशत
- आंकड़ा ५६६१, स्वस्थ हुए ५१०२, एक्टिव मरीज ३४७
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । गुरुवार को अंबरनाथ में कोरोना के ५३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को २२ मामले सामने आये थे. इस प्रकार बीते २४ घंटे के दौरान फिर अचानक पॉजिटिव मामलों में उछाल आया है. वहीं बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ९०.१२ प्रतिशत है. गुरुवार को ५३ मामले आने के बाद यहां आंकड़ा संक्रमितों का ५६६१ पर पहुंच गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५१०२ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३४७ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २१२ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १८७१७ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १२५ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में गुरुवार को मिले कोरोना के ५८ मरीज, रिकवरी रेट ९१.४७ प्रतिशत
- आंकड़ा ५३११, स्वस्थ हुए ४८५८ मरीज, एक्टिव मरीज ३८०
बदलापुर (संतोष झा) । गुरुवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ५८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ८६, मंगलवार को ८१ और सोमवार को ८० मरीज मिले थे. इस प्रकार हर रोज के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में नपा प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पा रही है. हालांकि नपा प्रशासन लगातार इसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ५३११ कोरोना बाधितों में से अभी ३८० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४८५८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.४७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४५५३ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७६७० लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें