उल्हासनगर में कोरोना के मिले ४० मरीज, रिकवरी रेट ९१.४४ प्रतिशत
- आंकड़ा ८३२०, स्वस्थ हुए ७६०८ मरीज, एक्टिव मरीज ४६०
- कैंप ५ में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज
उल्हासनगर (संतोष झा) । उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में सोमवार को अचानक कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई और आंकड़ा ५० से कम होकर ४० पर पहुंच गया. दरअसल पिछले कुछ दिनों से ५० से कम मामले हर रोज सामने आ रहे थे लेकिन रविवार को अचानक कोरोना के आंकड़े ७३ पर पहुंच गए. लेकिन फिर सोमवार को कोरोना के ४० नए मरीज मिले हैं. वहीं अबतक २५२ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.४४ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४० मरीज मिले हैं जबकि रविवार को ७३, शनिवार को ३९, शुक्रवार को २५, गुरूवार को २५, बुधवार को २०, मंगलवार को ३२ और सोमवार को ३९ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव जारी है. सोमवार को ४० मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८३२० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७६०८ तक पहुंच गई है. अभी ४६० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २५२ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सोमवार को जो ४० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ५ मरीज, कैंप तीन से मिले १५ मरीज, कैंप चार से मिले १२ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ८ मरीज.
ठाणे में सोमवार को मिले ४०३ कोरोना मरीज
ठाणे (रवि टाक) । सोमवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ४०३ नए मामले सामने आये हैं और ८ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि रविवार को ३४७ मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३० हजार ५४५ और मृतकों की संख्या ९०१ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार सोमवार तक ३ हजार ४६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २६१ लोग उपचार के बाद घर लोटे हैं और इस प्रकार अब तक २६ हजार १०१ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लोट चुके हैं और इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८५.३ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ३३ हजार ६९२ लोगों के जांच करवाए हैं.
कल्याण-डोंबिवली में सोमवार को मिले कोरोना के ५०० नए मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में अबतक कोरोना कंट्रोल में नहीं आ पाया है. प्रशासन इसे काबू में करने की हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन अबतक कोरोना बेकाबू नजर आ रहा है. सोमवार को ५०० नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं औऱ ६ लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३५५३५ तक पहुंच गई हैं. इस प्रकार मनपा प्रशासन के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं और लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५०० नए मामले आये हैं जबकि रविवार को ५४९, शनिवार को ५७८, शुक्रवार को ५८८, गुरुवार को ५९१, बुधवार को ४३६, मंगलवार को ४०५ और सोमवार को ४८५ मरीज मिले थे. यानी हर रोज आंकड़ों में उतर चढाव देखा जा रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७३४ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३५५३५ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ५२७७ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ४८६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २९७२४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५२, कल्याण पश्चिम में १२७, डोंबिवली पूर्व में १९७, डोंबिवली पश्चिम में ९८, मांडा टिटवाला में १३, मोहना में १२ तथा पिसवाली में ०१ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
अंबरनाथ में कोरोना के मिले ४१ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ८९.७० प्रतिशत
- आंकड़ा ५५२६, स्वस्थ हुए ४९५७, एक्टिव मरीज ३६३
अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । सोमवार को अंबरनाथ में कोरोना के ४१ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. इसके बाद यहां आंकड़ा ५५२६ पर पहुंच गया है. जबकि रविवार को ३९, शनिवार को ५०, शुक्रवार को ४२, गुरुवार को २१ और बुधवार को ७४ पॉजिटव मरीज मिले थे. नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हर रोज कोरोना के आंकड़ों में उतार देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ८९.७० प्रतिशत है. सोमवार को ४१ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५५२६ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४९५७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३६३ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक शहर में २०६ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १७६७८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें ९३ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में बेकाबू हो रहा कोरोना, मिले ८० मरीज, रिकवरी रेट ९१.८७ प्रतिशत
- आंकड़ा ५०८६, स्वस्थ हुए ४६७३ मरीज, एक्टिव मरीज ३४०
बदलापुर (संतोष झा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए यही कहा जाए रहा है कि यहां कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो चला है. सोमवार को ८० नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा ५०८६ हो गया है. नपा प्रशासन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए की जा रही हर संभव कोशिश नाकाम नजर आ रही है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८० लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि रविवार को ८६, शनिवार को ९२, शुक्रवार को ८२, गुरुवार को ६२, बुधवार को ५७, मंगलवार को ३८ और सोमवार को ५५ मरीज मिले थे. इस प्रकार ५०८६ कोरोना बाधितों में से अभी ३४० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४६७३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.८७ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ३८ लोग नपा के कवारंटीन में और ४४१० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७२९२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें