उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३२ मरीज, रिकवरी रेट ९१.४७ प्रतिशत
- आंकड़ा ७९८२, अबतक स्वस्थ हुए ७३०१ मरीज, एक्टिव मरीज ४४७
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना से अबतक ७९८२ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें ७३०१ लोग स्वस्थ हुए हैं और अभी तक २३३ लोगों ने अपनी जान गंवाई है. जबकि बेहतर उपचार होने से रिकवरी रेट ९१.४७ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ३२ मरीज मिले हैं जबकि शुक्रवार को २७, गुरुवार को ६६, बुधवार को २४, मंगलवार को २८, सोमवार को ४८ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव जारी है. शनिवार को ३२ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ७९८२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १६ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७३०१ तक पहुंच गई है. अभी ४४७ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २३३ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ३२ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले १३ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ७ मरीज.
कल्याण-डोंबिवली में बरकरार है कोरोना का कहर, मिले ४६७ मरीज
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना महामारी ने फिर अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. तमाम कोशिशों के बावजूद यहां कोरोना कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है. इससे लोगों के बीच दहशत मची हुई है. खासकर हर रोज ८ से १० लोगों की मौत होना चिंताजनक बात है. इस बीच शनिवार को ४६७ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ४८६, गुरुवार को ४०५ और बुधवार ३८४ मरीज मिले थे. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ६ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ६७१ हो गया है. शनिवार को डोंबिवली पूर्व में सबसे ज्यादा १४७ मरीज पाए गए हैं। यहां लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मनपा प्रशासन हर तरह से कोरोना को काबू में करने की कोशिश में लगा हुआ है लेकिन अबतक कोरोना कंट्रोल में नहीं आ पा रहा है। कुल ३१००७ लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ३६४२ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ३७८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २६६९४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ६६, कल्याण पश्चिम १०५, डोंबिवली पूर्व १४७, डोंबिवली पश्चिम ११२, मांडा टिटवाला २७, मोहना में ०४ और पिसवाली में ०६ मरीज मरीज पाए गए हैं।
अंबरनाथ में कोरोना के मिले ४९ पॉजिटव, एक्टिव मरीज २७५
- आंकड़ा ५१४३, स्वस्थ हुए ४६७४ मरीज, रिकवरी रेट ९०.८८ प्रतिशत
अंबरनाथ। शनिवार को अंबरनाथ में कोरोना के ४९ पॉजिटव मामले सामने आये हैं. इस प्रकार यहां अबतक कोरोना संक्रमण से ५१४३ लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें ४६७४ लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, १९४ लोगों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में २७५ लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बता दें कि शुक्रवार को २६, गुरुवार को ३१, बुधवार को ४४, मंगलवार को ३४ और सोमवार को २० मामले सामने आये थे. इस प्रकार अंबरनाथ में हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. लेकिन बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.८८ प्रतिशत है. शनिवार को ४९ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५१४३ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४६७४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २७५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक शहर में १९४ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १५३९२ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. जिनमें १ टेस्ट रिपोर्ट आनी बांकी है.
बदलापुर में मिले कोरोना के ५३ पॉजिटिव मरीज, एक्टिव मरीज ३३५
- आंकड़ा ४४६३, स्वस्थ हुए ४०५५ मरीज, रिकवरी रेट ९०.८५ प्रतिशत
बदलापुर। शनिवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना के ५३ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. यहां लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं जिसे अबतक नपा प्रशासन कंट्रोल में नहीं कर पा रही है. हालांकि हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है और बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ५३ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शुक्रवार को ७९, गुरुवार को ८८, बुधवार को ५५, मंगलवार को ५६ और सोमवार को ५५ पॉजिटिव मरीज मिले थे. इस प्रकार ४४६३ कोरोना बाधितों में से अभी ३३५ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४०५५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९०.८५ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४५ लोग नपा के कवारंटीन में और ४४७२ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६६७९ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें