BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर , ठाणे, कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में फिर कोरोना ने पकड़ी रफ़्तार, मिले ७३ मरीज, रिकवरी रेट ९१.३८ प्रतिशत       

- आंकड़ा ८२८०, स्वस्थ हुए ७५६६ मरीज, एक्टिव मरीज ४६३

- कैंप ५ में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, एक दिन में मिले सर्वाधिक मरीज  

उल्हासनगर (संतोष झा)। रविवार को अचानक उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के ७३ नए मामले सामने आने से हर कोई चिंतित हो चला है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से ५० से काम मामले हर रोज सामने आ रहे थे लेकिन रविवार को अचानक कोरोना के आंकड़े बढ़ गए. वहीं अबतक २५१ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.३८ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ७३ मरीज मिले हैं जबकि शनिवार को ३९, शुक्रवार को २५, गुरूवार को २५, बुधवार को २०, मंगलवार को ३२ और सोमवार को ३९ मरीज मिले थे. इस प्रकार यहां हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव जारी है. रविवार को ७३ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८२८० लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४८ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७५६६ तक पहुंच गई है. अभी ४६३ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५१ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. रविवार को जो ७३ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ३ मरीज, कैंप दो से मिले १ मरीज, कैंप तीन से मिले १७ मरीज, कैंप चार से मिले १५ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ३७ मरीज. इस प्रकार कैंप ५ में जो सर्वाधिक आंकड़े सामने आये हैं उससे यही कहा जा सकता है कि वहां कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है

ठाणे में रविवार को मिले ३४७ कोरोना मरीज 

ठाणे (रवि टाक)। ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के ३४७ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३० हजार १९८ और मृतकों की संख्या ८९३ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार रविवार तक ३ हजार ४६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३६७ लोग उपचार के बाद घर लोटे हैं और इस प्रकार अब तक २५ हजार ८४० मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लोट चुके हैं और इस प्रकार यहां रिकवरी रेट ८५.६ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख २८ हजार २८२ लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में रविवार को मिले कोरोना के ५४९ नए मरीज 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से कोरोना बेकाबू हो चला है. लगातार 500 से अधिक कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं और ६ से ८ लोगों की हर रोज कोरोना से मौत हो रही है. रविवार को ५४९ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं औऱ ७ लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद  कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए ३५०३५ तक पहुंच गई हैं. इस प्रकार मनपा प्रशासन के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं और लोगों के साथ-साथ प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५४९ नए मामले आये हैं जबकि शनिवार को ५७८, शुक्रवार को ५८८, गुरुवार को ५९१, बुधवार को ४३६, मंगलवार को ४०५ और सोमवार को ४८५ मरीज मिले थे. यानी हर रोज आंकड़ों में उतर चढाव देखा जा रहा है तथा बीते चार दिनों से कोरोना ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है. वहीं बीते २४ घंटे में ७  मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७२८ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३५०३५ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ५२६९ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ४०५ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २९२३८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में 80, कल्याण पश्चिम में २००, डोंबिवली पूर्व में १५४, डोंबिवली पश्चिम में ८८, मांडा टिटवाला में १४ तथा मोहना में १३ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.

अंबरनाथ में कोरोना के मिले ३९ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ९०.०२  प्रतिशत       

- आंकड़ा ५४८५, स्वस्थ हुए ४९३८, एक्टिव मरीज ३४१       

 अंबरनाथ ( संजय राजगुरु) । रविवार को अंबरनाथ में कोरोना के ३९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि शनिवार को ५०, शुक्रवार को ४२, गुरुवार को २१ और बुधवार को ७४ पॉजिटव मरीज मिले थे. नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. लेकिन हर रोज कोरोना के आंकड़ों में उतार देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.०२ प्रतिशत है. रविवार को ३९ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५४८५ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४९३८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३४१ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान २ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २०६ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १७४९० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १०६ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में कोरोना का कहर, मिले ८६ मरीज, रिकवरी रेट ९२.१४  प्रतिशत 

- आंकड़ा ५ हजार के पार, स्वस्थ हुए ४६१३ मरीज, एक्टिव मरीज ३२०  

बदलापुर (संतोष झा) । कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार बढ़ती जा रही है और रविवार को ८६ नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा ५ हजार को पार कर गया है. नपा प्रशासन द्वारा कोरोना को रोकने के लिए की जा रही हर संभव कोशिश नाकाम नजर आ रही है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि शनिवार को ९२, शुक्रवार को ८२, गुरुवार को ६२, बुधवार को ५७, मंगलवार को ३८ और सोमवार को ५५ मरीज मिले थे. इस प्रकार ५००६ कोरोना बाधितों में से अभी ३२० लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४६१३ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९२.१४ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ३८ लोग नपा के कवारंटीन में और ४४१० लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७१६१ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.


प्रेस नोट
















« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID