BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट

 

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ४७ मरीज, रिकवरी रेट ९०.९६ प्रतिशत     

- आंकड़ा ८५९२, स्वस्थ हुए ७८१५ मरीज, एक्टिव मरीज ५१०     

उल्हासनगर (संतोष झा) । शनिवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के ४७ नए मामले सामने आये हैं. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ४७ मरीज मिले हैं. जबकि शुक्रवार को ७१, गुरुवार को ६६, बुधवार को ५८, मंगलवार को ३० और सोमवार को ४० मरीज मिले थे. वहीं अबतक २६७ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९०.९६ प्रतिशत है. शनिवार को ४७ नए मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८५९२ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर २४ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७८१५ तक पहुंच गई है. अभी ५१० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २६७ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को जो ४७ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ६ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले ८ मरीज, कैंप चार से मिले १९ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ११ मरीज.

ठाणे में शनिवार को मिले ३९५ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । शनिवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३९५ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि शुक्रवार को ४०९, गुरुवार को ४०६, बुधवार को ३६४, मंगलवार को ३०२ और सोमवार को ४०३ कोरोना के नए मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३१ हजार ६१७ और मृतकों की संख्या ९२६ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार शनिवार तक ३ हजार ७६५ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ४७० लोग उपचार के बाद घर लौटे हैं और इस प्रकार अब तक २७ हजार ७८६ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लौट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८५.६ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ६१ हजार २५१ लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में शनिवार को मिले कोरोना के ४७० नए मरीज 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है बल्कि बेकाबू हो रहा है. अबतक मनपा प्रशासन कोरोना को कंट्रोल में नहीं कर पा रही है. हालांकि बीते २४ घंटे के दौरान मामले में कुछ कमी दर्ज की गई है. इस बीच मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को केडीएमसी क्षेत्र में ४७० नए मामले आये हैं. जबकि शुक्रवार को ५९१, गुरुवार को ५७२, बुधवार को ५३७, मंगलवार को ३९६ और सोमवार को ५०० नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं शनिवार को कोरोना के ४७० मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३८ हजार १०१ तक पहुंच गई हैं. जबकि बीते २४ घंटे में ५  मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७६२ हो गया है. वर्तमान में ५ हजार ४५१ लोगों का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि बीते २४ घंटे में ५११   मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३२ हजार ०८८ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ५५, कल्याण पश्चिम में ११२, डोंबिवली पूर्व में २०५, डोंबिवली पश्चिम में १७५, मांडा टिटवाला में १७, मोहना में ५ और पिसवली में १ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये है।

अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४९ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ८९.७६ प्रतिशत       

- आंकड़ा ५७६७, स्वस्थ हुए ५१७७, एक्टिव मरीज ३७५                          

अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । अंबरनाथ में शनिवार को कोरोना के ४९ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. वहीं अबतक २१५ लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते यहां रिकवरी रेट ८९.७६ प्रतिशत है. शनिवार को कोरोना के ४९ मामले आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या ५७६७ हो गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५१७७ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३७५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक शहर में २१५ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १९ हजार ३९१ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १२७ रिपोर्ट आना बांकी है.

बदलापुर में मिले कोरोना के ६८ मरीज, रिकवरी रेट ९१.०६ प्रतिशत 

- आंकड़ा ५४७०, स्वस्थ हुए ४९८१ मरीज, एक्टिव मरीज ४१४      

बदलापुर (संतोष झा) । शनिवार को कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ६८ नए मामले सामने आये हैं. जबकि शुक्रवार को ९१, गुरूवार को ५८, बुधवार को ८६, मंगलवार को ८१ और सोमवार को ८० मरीज मिले थे. इस प्रकार हर रोज के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में नपा प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पा रही है और कोरोना अपनी रफ़्तार में है. हालांकि नपा प्रशासन लगातार इसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश कर रही है. वहीं बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६८ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ५४७० कोरोना बाधितों में से अभी ४१४ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४९८१ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.०६ है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७५ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ५०२७ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७९१५ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.







प्रेस नोट 





















« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID