BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर , ठाणे , कल्याण डोंबिवली , अंबरनाथ तथा बदलापुर शहर की कोरोना अपडेट



 उल्हासनगर में कोरोना के मिले ५८ मरीज, रिकवरी रेट ९१.४५ प्रतिशत     

- आंकड़ा ८४०८, स्वस्थ हुए ७६८९ मरीज, एक्टिव मरीज ४६०  

उल्हासनगर (संतोष झा) । बुधवार को उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण के ५८ नए मामले सामने आये हैं. वहीं अबतक २५९ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत की बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.४५ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के ५८ मरीज मिले हैं जबकि मंगलवार को ३० और सोमवार को ४० मरीज मिले थे. बुधवार को ५८ मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८४०८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ४३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७६८९ तक पहुंच गई है. अभी ४६० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में ४ मरीजों की मौत के बाद अबतक २५९ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बुधवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले ७ मरीज, कैंप दो से मिले ३ मरीज, कैंप तीन से मिले १२ मरीज, कैंप चार से मिले २७ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ९ मरीज.

ठाणे में मंगलवार को मिले ३६४ कोरोना मरीज

ठाणे (रवि टाक) । बुधवार को ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के ३६४ नए मामले सामने आये हैं और ४ लोगों की मौत दर्ज की गई है. जबकि मंगलवार को ३०२ सोमवार को ४०३ और रविवार को ३४७ मामले सामने आये थे. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या ३१ हजार २११ और मृतकों की संख्या ९११ तक पहुंच चुकी है. मनपा के जनसंपर्क विभाग के अनुसार बुधवार तक ३ हजार ५८२ लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान ३७८ लोग उपचार के बाद घर लोटे हैं और इस प्रकार अब तक २६ हजार ८१४ मरीज उपचार के पश्चात अपने घर लोट चुके हैं और यहां रिकवरी रेट ८५.८ प्रतिशत है. उधर मनपा ने अबतक २ लाख ४४ हजार ८५९ लोगों के जांच करवाए हैं.

कल्याण-डोंबिवली में फिर कोरोना हुआ बेकाबू, मिले कोरोना के ५३७ नए मरीज 

कल्याण (अरविंद मिश्रा) । कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना बेकाबू हो चला था लेकिन मंगलवार को अचानक कोरोना के ३९६ मामले आने के बाद लगने लगा था कि अब कोरोना को काबू में प्रशासन कर लेगी. लेकिन एक बार फिर बुधवार को कोरोना ने छलांग लगते हुए ५०० का आंकड़ा पार कर लिया. दरअसल बुधवार को कोरोना के ५३७ नए मामले दर्ज किये गए हैं जबकि  मंगलवार को ३९६, सोमवार को ५००, रविवार को ५४९, शनिवार को ५७८, शुक्रवार को ५८८ और गुरुवार को ५९१ नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए थे. वहीं बुधवार  को कोरोना के ५३७ मामले आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या ३६ हजार ४६८  तक पहुंच गई हैं. मनपा के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को केडीएमसी क्षेत्र में ५३७ नए मामले आये हैं जबकि बीते २४ घंटे में ५ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७४४ हो गया है. उधर कुल ३६ हजार ४६८ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ५ हजार २३७ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ४९६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक ३० हजार ६८७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व में ६५, कल्याण पश्चिम में १७७, डोंबिवली पूर्व में १७१, डोंबिवली पश्चिम में ९१, मांडा टिटवाला में १६ और  मोहना में १७ नए मरीज कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.


अंबरनाथ में मिले कोरोना के २२ पॉजिटव केस, रिकवरी रेट ८९.९४ प्रतिशत       

- आंकड़ा ५६०८, स्वस्थ हुए ५०४४, एक्टिव मरीज ३५४      

 अंबरनाथ (संजय राजगुरु) । बुधवार को अंबरनाथ में कोरोना के २२ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जिससे प्रशासन समेत आम लोगों के लिए भी ये रहत भरी खबर है. दरअसल पिछले तीन दिनों से आंकड़ों में भारी उतर चढाव देखा जा रहा था. बता दें कि  मंगलवार को ६०, सोमवार को ४१ और रविवार को ३९ पॉजिटव मरीज मिले थे. वहीं बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. यहां रिकवरी रेट ८९.९४ प्रतिशत है. बुधवार को २२ मामले आने के बाद यहां आंकड़ा ५६०८ पर पहुंच गया है. जिसमें उपचार के पश्चात ५०४४ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३५४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक शहर में २१० मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १८३९० लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १३४ रिपोर्ट आना बांकी है.


बदलापुर में बेकाबू होरहा कोरोना, मिले ८६ मरीज, रिकवरी रेट ९१.०७  प्रतिशत - आंकड़ा ५२५३, स्वस्थ हुए ४७८४मरीज, एक्टिव मरीज ३९६

 बदलापुर ( संतोष झा) । कुलगांव-बदलापुरनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण बेकाबू नजर आ रहा है. हालांकि नपा प्रशासन लगातारइसे कंट्रोल में करने की हर संभव कोशिश कर रही है मगर हर रोज के आंकड़े बता रहे हैंकि कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में नपा प्रशासन को कामयाबी नहीं मिल पा रही है.बुधवार को ८६ नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा ५२५३ हो गया है. हालांकि बेहतर उपचार कीवजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बतायागया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ८६ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि मंगलवारको ८१, सोमवार को ८०, रविवार को ८६, शनिवार को ९२ और शुक्रवार को ८२ मरीज मिले थे.इस प्रकार ५२५३ कोरोना बाधितों में से अभी ३९६ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालोंमें चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४७८४ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुकेहैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.०७ है. जबकि कोरोना की चपेटमें आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १५० लोग नपा केकवारंटीन में और ४६१९ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ७५५५ लोगों केएंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••






प्रेस नोट ( बहतर पढ़ने के लिए किसी भी नॉट पर क्लिक करे)
























« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID