उल्हासनगर में गुरुवार को मिले कोरोना के २० मरीज, रिकवरी रेट ९१.७१ प्रतिशत
- आंकड़ा ८१४३, स्वस्थ हुए ७४६८ मरीज, एक्टिव मरीज ४३१
उल्हासनगर। गुरुवार को उल्हासनगर मनपा क्षेत्र में कोरोना के २० मामले सामने आने के बाद अब आंकड़ा ८१४३ पर पहुंच गया है जबकि अबतक २४५ लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं. राहत भरी बात यह है कि रिकवरी रेट ९१.७१ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान कोरोना के २० मरीज मिले हैं जबकि बुधवार को २०, मंगलवार को ३२ और सोमवार को ३९ मरीज मिले थे. गुरुवार को २० मरीज मिलने के बाद उल्हासनगर में अब तक कुल ८१४३ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर १९ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७४६८ तक पहुंच गई है. अभी ४३० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक २४५ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरुवार को जो २० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले २ मरीज, कैंप दो से मिले ४ मरीज, कैंप तीन से मिले १ मरीज, कैंप चार से मिले ९ मरीज तथा कैंप ५ से मिले ४ मरीज.
कल्याण-डोंबिवली में कोरोना का कहर बढ़ा, मिले ५९१ मरीज
कल्याण। कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. मनपा प्रशासन इसे रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. केडीएमसी क्षेत्र में गुरुवार को ५९१ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जबकि बुधवार को ४३६, मंगलवार को ४०५, सोमवार को ४८५ और रविवार को ४९८ मरीज मिले थे. यानी हर रोज आंकड़ों में उतर चढाव देखा जा रहा है. बात करें मृतकों की तो हर रोज मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते २४ घंटे में ९ मरीजों की मौत हुई है। जिससे मृतकों की संख्या ७०८ हो गया है. जबकि अबतक कुल ३३४२० लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिनमे ४५९५ लोगों का अब भी उपचार चल रहा है और बीते २४ घंटे में ३७७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस प्रकार अबतक २८२१७ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं. पिछले २४ घंटे में मिले मरीजों का विवरण क्षेत्र के अनुसार इस प्रकार है: कल्याण पूर्व ८३, कल्याण पश्चिम १७८, डोंबिवली पूर्व १९५, डोंबिवली पश्चिम १०६, मांडा टिटवाला २२, मोहना में ४ और पिसवाली में ३ मरीज पाए गए हैं।
अंबरनाथ में कोरोना के मिले २१ पॉजिटव, रिकवरी रेट ९०.३६ प्रतिशत
- आंकड़ा ५३५४, स्वस्थ हुए ४८३८, एक्टिव मरीज ३१५
अंबरनाथ। गुरुवार को अंबरनाथ में एक बार फिर अचानक कोरोना के मामले कम हो गए जब २१ पॉजिटिव मामले सामने आये. वहीं बुधवार को ७४ पॉजिटव मरीज मिले थे. नपा प्रशासन लगातार कोरोना पर नियंत्रण पाने की हर संभव कोशिश कर रही है. शायद यही वजह है कि गुरुवार को आंकड़े अचानक कम हो गए. लेकिन फ़िलहाल कुवह भी कहना जल्दबाजी है क्योंकि यहां आंकड़ों में लगातार उतार चढाव देखा जा रहा है. जबकि बेहतर उपचार के चलते लोगों के स्वस्थ होने की संख्या अच्छी है. रिकवरी रेट ९०.३६ प्रतिशत है. गुरुवार को २१ मामले आने के बाद अबतक कोरोना से ५३५४ लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४८३८ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी ३१५ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं अबतक शहर में २०१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १६६७८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं. इनमें १३९ रिपोर्ट आना बांकी है.
बदलापुर में थम नहीं रहा कोरोना, मिले ६२ मरीज, रिकवरी रेट ९१.७८ प्रतिशत
- आंकड़ा ४७४६, स्वस्थ हुए ४३५६ मरीज, एक्टिव मरीज ३१७
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना महामारी का कहर निरंतर जारी है. अबतक इसे रोक पाने में नपा प्रशासन विफल साबित हो रही है. हालांकि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ६२ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि बुधवार को ५७, मंगलवार को ३८ और सोमवार को ५५ मरीज मिले थे. इस प्रकार ४७४६ कोरोना बाधितों में से अभी ३१७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. उधर उपचार के पश्चात अबतक ४३५६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९१.७८ है. जबकि कोरोना की चपेट में आने से अबतक ७३ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में ४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४७४६ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ६८१२ लोगों के एंटीजन और स्वेब टेस्ट कराए हैं.
प्रेस नोट
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें