कर्मयोगी नगरसेवक द्वारा किया गया फ्री कोविद एंटीजन टेस्ट का आयोजन
ठाणे महानगरपालिका के कर्मयोगी नगरसेवक संजय भोइर ने लोढ़ा प्रिव , माजीवाड़ा , ठाणे में आज कोविद 19 के लिए की जाने वाली एंटीजन टेस्ट का आयोजन किया जहा लोढ़ा रेसिडेंसी के साथ आस पास के सोसाइटी के लोगो ने भी अपना टेस्ट करवाया.
उक्त मौके पर नगरसेवक संजय बोइर के साथ मनोज वैद्य , राहुल मनवानी , स्वपनिल कलबन्दे , विवेक चतुर्वेदी तथा ओम मेहता भी उपस्थित थे. नगरसेवक संजय बोइर को ठाणे महानगरपालिका में एक कर्मयोगी नगरसेवक के रूप में जाना जाता है . उन्होंने अपने प्रभाग में जिस तरह से विकास किया है , उसकी तारीफ पूरी ठाणे नगरी करती है . ऐसे कर्मनिष्ठ तथा मधुर भाषा के धनी संजय बोइर को उल्हासनगर महानगर पालिका के पूर्व नगरसेवक अनु मनवानी का सलाम ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें