BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में मिले कोरोना के ३० मरीज


आंकड़ा ७०६९, एक्टिव मरीज ६३०, अबतक स्वस्थ हुए ६२८९ मरीज,


उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना महामारी का प्रकोप पहले की अपेक्षा काफी कम हुआ है. लेकिन हर रोज आंकड़ों में उतार चढाव देखा जा रहा है. राहत की बात ये है कि अब काफी काम मरीज मिल रहे हैं. बात करें एक्टिव मरीज की तो उनकी संख्या भी निरंतर कम होती जा रही है. इस बीच मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ३० नए मरीज मिले हैं. वहीं एक्टिव मरीज भी अब ६३० रह गए हैं. जबकि बीते २४ घंटे के दौरान ३ मरीजों की मोत होने से अबतक इस महामारी से मरने वालों की संख्या १५० हो गई है. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७०६९ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर १०२ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ६२८९ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ६३० एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. शुक्रवार को जो ३० नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप दो से मिले कुल ३ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ६ मरीज, कैंप चार से मिले कुल २० मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १ मरीज.

दुकान का छज्जा गिरने से एक की मौत, एक घायल 


उल्हासनगर. बीते चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उल्हासनगर में एक दूकान का छज्जा गिरने से एक मजदुर की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब २ बजे उल्हासनगर 1 स्थित पुलिस थाना के पास आशा कोल्डड्रिंक नाम की दुकान का छज्जा अचानक गिर गया जिससे मलबे में चार लोग फंस गए. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और मनपा के सहायक आयुक्त (अतिक्रमण) गणेश शिंपी तथा प्रभाग एक के सहायक आयुक्त अजय एडके वहां पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य शुरू करवाया. मलबे में फंसे चारों लोगों को फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बाहर निकाला। इस घटना में  विष्णु पाटोले (३२) नाम का मजदुर और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. दोनों घायलों को सेन्ट्रल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने पाटोले को मृत घोषित कर दिया.
मनपा के सहायक आयुक्त (अतिक्रमण) गणेश शिंपी ने बताया कि दूकान के शटर की रिपयेरिंग का काम चल रहा था तभी छज्जा गिर गया. जो छज्जा गिरने की कगार पर था उसे तोड़ दिया गया है और फ़िलहाल दूकान को सील कर वहां बेरिकेटिंग कर दी गई है.
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID