BREAKING NEWS
featured

उल्हासनगर में कम हो रहा कोरोना का प्रकोप, मिले ४६ पॉजिटिव मरीज


आंकड़ा ६८४१, अबतक स्वस्थ हुए ५५४९ मरीज, एक्टिव मरीज ११५७ 


उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना महामारी का प्रकोप कम होता नजर आ रहा है. राहत वाली खबर है कि मनपा के प्रयासों से अब कोरोना के मरीजों की संख्या में भारी कमी देखी जा रही है. शनिवार को ४६ पॉजिटिव मामले आने से प्रशासन समेत आमजनों को काफी राहत मिली है. खासकर तब जब २०० से अधिक मामले हर रोज आते थे लेकिन एक हफ्ते से १०० से भी कम मामले आये और अब महीने की पहली तारीख को ५० से भी कम मामले आये हैं. शनिवार को ४६ मामले आने के बाद अब संक्रमितों का को आंकड़ा ६८४१ हो गया है. इससे पहले मंगलवार को ५०, बुधवार को ८५, गुरुवार को ६८ और शुक्रवार को ५४ मामले आये थे. मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान ४६ नए मरीज मिले हैं. उधर बीते २४ घंटे के दौरान ४ मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या १३५ हो गई है. इस प्रकार अब तक उल्हासनगर में कुल ६८४१ लोग संक्रमित हो गये हैं. लोगों के लिए राहत की बात यह है कि हर रोज १०० से अधिक मरीज बेहतर उपचार से स्वस्थ भी हो रहे हैं. बीते २४ घंटे के अंदर १५३ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं. उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ५५४९ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ११५७ एक्टिव मरीजों का  विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. शनिवार को जो ४६ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ६ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ९ मरीज, कैंप चार से मिले कुल १५ मरीज और कैंप पांच से मिले कुल १६ मरीज.

कहाँ मिले कितने मरीज 👇👇👇👇


Covid 19 Press Note
« PREV
NEXT »

कोई टिप्पणी नहीं

Facebook Comments APPID