उल्हासनगर में मिले कोरोना के १९ पॉजिटिव केस, रिकवरी रेट ९२.६४ प्रतिशत
- आंकड़ा ७६६८, अबतक स्वस्थ हुए ७१०४ मरीज, एक्टिव मरीज ३४४
उल्हासनगर। उल्हासनगर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मनपा प्रशासन हर संभव उपाय योजना कर रही है. खासकर बेहतर उपचार होने से यहां रिकवरी रेट ९२.६४ प्रतिशत है. मनपा के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीते २४ घंटे के दौरान १९ नए मरीज मिले हैं. इस प्रकार उल्हासनगर में अब तक कुल ७६६८ लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें बीते २४ घंटे के अंदर ७ मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं और उपचार के पश्चात घर वापस लौटने वालों की कुल संख्या ७१०४ तक पहुंच गई है. इस प्रकार अभी ३४४ एक्टिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. वहीं बीते २४ घंटे में १ मरीज की मौत के बाद अबतक २२० लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गुरूवार को जो १९ नए मरीज मिले हैं उनका विवरण इस प्रकार है- कैंप एक से मिले कुल ६ मरीज, कैंप तीन से मिले कुल ९ मरीज तथा कैंप चार से मिले कुल ४ तथा कैंप ५ से मिले कुल १ मरीज.कल्याण डोंबिवली में गुरुवार को मिले 272 कोरोना पॉजिटिव मरीज
कल्याण (अरविंद मिश्रा) : कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में गुरुवार को 272 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं पिछले कुछ दिनों से कोरोना के साथ सह मात का खेल चल रहा है कभी आंकड़े बढ़ रहे हैं कभी घट रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 217 लोग ठीक होकर डिसचार्ज हुए हैं तथा 10 लोगों की मौत हुई है।
अब तक कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कुल 27684 लोग कोरोना के शिकार हो चुके हैं जिनमे से 3343 एक्टिव मरीज हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों व कोरंटाइन सेंटरों में उपचार चल रहा है , 23749 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं तथा 592 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को क्षेत्रवार आंकड़े इस प्रकार हैं कल्याण पूर्व 29, कल्याण पश्चिम 90, डोंबिवली पूर्व 91, डोंबिवली पश्चिम 33, मांडा टिटवाला 16, मोहना 7 तथा पिसवली में 6 मामले पाए गए हैं।
अंबरनाथ में मिले कोरोना के ४४ पॉजिटव मरीज, एक्टिव मरीज २५४
आंकड़ा ४८१०, स्वस्थ हुए ४३७५ मरीज
अंबरनाथ। गुरुवार को अंबरनाथ शहर में कोरोना के ४४ पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जबकि बुधवार को ३३ मामले सामने आये थे. इस प्रकार एक बार फिर तीन दिनों से जो आंकड़े बढ़ रहे हैं उससे ये लगने लगा है कि अबतक कोरोना का कहर कम नहीं हुआ है. हालांकि बेहतर उपचार के चलते एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. नपा से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को ४४ पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके अबतक कोरोना से ४८१० लोग संक्रमित हो चुके हैं जिसमें उपचार के पश्चात ४३७५ मरीज स्वस्थ हुए हैं और अभी २५४ लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार करवा रहे हैं. वहीं बीते २४ घंटे के दौरान १ मरीज की मोत होने से कोरोना की चपेट में आने से अबतक शहर में १८१ मरीजों की मौत हो चुकी है. बताया गया है कि नपा प्रशासन द्वारा अब तक १३१४८ लोगों के एंटीजन तथा स्वेब टेस्ट किये गए हैं जिनमें २१ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.बदलापुर में मिले ३७ पॉजिटिव मरीज, रिकवरी रेट ९३.७८ प्रतिशत
- आंकड़ा ३९५२, स्वस्थ हुए ३७०६ मरीज, एक्टिव मरीज १७७
बदलापुर। कुलगांव-बदलापुर नपा क्षेत्र में कोरोना का कहर बरकरार है. हर रोज आंकड़ों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. लेकिन राहत की बात यह है कि बेहतर उपचार की वजह से रिकवरी रेट अच्छा है. इस बीच नपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीते २४ घंटे के दौरान ३७ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस प्रकार ३९५२ कोरोना बाधितों में से अभी १७७ लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं बुधवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या १५३ थी. उधर उपचार के पश्चात अबतक ३७०६ मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यानि स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का प्रतिशत ९३.७८ है. जबकि बीते २४ घंटे में २ मरीजों की मौत के बाद अबतक कोरोना की चपेट में आने से ६९ लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच शहर में १४० लोग नपा के कवारंटीन में और ४७५१ लोग होम कवारंटीन में हैं. वहीं नपा ने आजतक ५७७८ लोगों के स्वेब टेस्ट कराए हैं और इनमें ६ लोगों के सैंपल टेस्ट का रिपोर्ट आना शेष है.•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें